भारत जोड़ो यात्रा अब दौसा में है। राहुल गांधी के साथ हजारों लोग चल रहे हैं। इनमें 119 लोग खास हैं, क्योंकि ये भी राहुल की तरह ही शुरुआत से यात्रा से जुड़े हुए हैं और अब तक ढाई हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुके हैं।
इन 119 यात्रियों में महिला यात्री छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की क्रांति बंजारे सबसे खास हैं।
क्रांति की कहानी रोंगटे खड़े करने वाली है। कई यात्री हैं, जिनका यात्रा के दौरान वजन 5 से 15 किलो कम हो गया, लेकिन क्रांति के शरीर का तो एक अंग गॉल ब्लेडर ही कम हो गया। इसके बावजूद वह यात्रा से जुड़ी हुई हैं। हर दिन 24 किलोमीटर चल रही हैं।
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा जब मप्र के महू में थी तो क्रांति बंजारे के बहुत तेज दर्द हुआ। चलना मुश्किल हो गया। डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि चार स्टोन हैं। उन्होंने कुछ दवाई ली और आगे बढ़ गईं। इंदौर पहुंचते-पहुंचते दर्द असहनीय हो गया। यात्रा के को-ऑर्डिनेटर दिग्विजय सिंह को पता चला तो उन्हें अस्पताल भिजवाया।
डॉक्टर ने साफ कह दिया कि स्टोन का साइज तेजी से बढ़ रहा है, हर हाल में ऑपरेशन करना होगा। ऑपरेशन हुआ। गॉल ब्लेडर निकालना पड़ा। 4 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिली और आज वह राहुल गांधी के साथ रोज पूरे 24 किमी पैदल चल रही हैं। क्रांति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य भी हैं।
क्रांति बंजारे बता रही हैं, उनके इस जुनून की पूरी कहानी...
'कश्मीर तक जाए बिना घर क्या छत्तीसगढ़ में कदम नहीं रखूंगी'
'मैं राजनांदगांव जिले के एक गांव के सामान्य घर की बेटी हूं। यात्रा शुरू होने के 15 दिन पहले इस बारे में पता चला। इंटरव्यू दिया और पूर्णकालिक यात्री के रूप में सिलेक्शन हो गया। पति सहित घर में सभी लोग खुश हुए। कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की।'
'किडनी और गॉल ब्लेडर में 4 स्टोन'
'यात्रा के साथ जब हैदराबाद पहुंची तो पहली बार पेट में दर्द हुआ। मुझे लगा पैदल चलने के कारण दर्द हो रहा है, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि एक स्टोन है। मैंने गंभीरता से नहीं लिया और यात्रा की धुन में आगे बढ़ती रही। मप्र पहुंचते-पहुंचते मेरा दर्द बढ़ने लगा था। महू में बहुत दर्द हुआ तो अस्पताल जाना पड़ा। पता चला कि एक नहीं चार स्टोन हैं। दो किडनी में और दो गॉल ब्लेडर में।'
'यात्रा में चल रही थी इसलिए ऑपरेशन का सवाल ही नहीं था। इंदौर में मेरा दर्द इतना बढ़ गया कि चलना मुश्किल हो गया, इस बात का पता मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चला तो उन्होंने अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया, लेकिन दिग्विजय सिंह अड़ गए कि ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। मैंने मना किया तो बोले कि मैं तुम्हारे पिता की तरह हूं और पिता की बात माननी पड़ेगी।'
'डॉक्टर ने यात्रा में चलने के लिए मना कर दिया था'
'कुछ दिन इंदौर के अस्पताल के गेस्ट हाउस में ही रही, मेरी देखभाल करने के लिए मेरे पति भी आ गए थे और छत्तीसगढ़ से ही पूर्णकालिक यात्री आशिका कुजूर भी मेरी हर छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रख रही थी। इस बीच यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी थी और आगे बढ़ रही थी तो हम कोटा आ गए। डॉक्टर ने सलाह दी थी कि अभी न ही चलो तो बेहतर है, लेकिन मेरा मन यात्रा में लगा था और किसी भी हाल में कोई दिन मिस नहीं करना चाहती थी।'
'13 दिसंबर से दोबारा शुरू की यात्रा'
'12 दिसंबर को मैंने यात्रा का कैंप जॉइन कर लिया। कैंप पहुंची तो साथियों ने शानदार स्वागत भी किया, लेकिन साथ में मना भी किया कि अभी ऑपरेशन हुआ है, इसलिए पैदल न चलूं, लेकिन मेरा मन नहीं मान रहा था। मैं जितने दिन बिस्तर पर थी, सिर्फ एक बात बार-बार याद आ रही थी कि अभी यात्रा कहां पहुंची होगी, साथी क्या कर रहे होंगे, कौन-कौन से इलाके मैंने मिस कर दिए। पति ने भी घर चलने को कहा, लेकिन मैंने तय कर रखा है कि कश्मीर पहुंचे बिना घर नहीं जाउंगी।'
'13 दिसंबर से रोज राहुल गांधी और पूरी टीम के साथ 24 किमी चलती हूं। यात्रा में लोगों के बीच इतना उत्साह दिखता है कि थकान महसूस ही नहीं होती। डॉक्टर की सलाह है इसलिए लगातार नहीं चलती, 6-7 किमी चलकर दस मिनट का रेस्ट करने बैठ जाती हूं, फिर चलती हूं, रुकती हूं और फिर निकल जाती हूं। इस तरह पूरी 24 किमी की यात्रा रोज पूरी कर रही हूं। दिन में रेस्ट के समय दो घंटे सो जाती हूं ताकि शरीर को भी आराम मिल जाए। डॉक्टर ने दवाई और डाइट को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है, उसका पूरा ध्यान रखती हूं।'
राहुल गांधी से पूछा कि प्रियंका और आप के बीच लड़ाई नहीं होती?
क्रांति बंजारे ने बताया कि यात्रा के दौरान कई बार राहुल गांधी पूर्णकालिक यात्रियों से बातचीत करते हैं। एक बार हमें राहुल गांधी से सवाल पूछने का मौका मिला था तो मैंने उनसे पूछा था कि सभी भाई-बहनों के बीच लड़ाई होती है तो क्या आपके और प्रियंका गांधी जी के बीच नहीं होती?
यह भी पढ़िए-
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे: आज एक ही फेज में 22 किलोमीटर की यात्रा होगी, राहुल गांधी जयपुर पहुंचेंगे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज 100 दिन पूरे हो गए। अब तक राहुल गांधी राजस्थान में 70 फीसदी यात्रा पूरी कर चुके हैं। अलवर से यात्रा हरियाणा में एंट्री करेगी। आज भारत जोड़ो यात्रा एक ही फेज में 22 किलोमीटर का सफर तय करेगी। आज टी ब्रेक की जगह सीधा लंच ब्रेक रखा गया है। भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर आज जयपुर के नए पीसीसी ऑफिस में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। राजस्थान में राहुल गांधी की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सुबह 6 बजे दौसा के नांगल राजावतान में मीणा हाईकोर्ट से यात्रा शुरू हो चुकी है। यह 11 बजे यात्रा दौसा के गिरिराज धरण मंदिर पहुंचेगी। यही यात्रा का आखिरी पॉइंट होगा। इसके बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से जयपुर जाएंगे। -पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.