• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Rajasthan CM Ashok Gehlot Politics | Narendra Modi Beneficiary, Arvind Kejriwal Free Electricity Scheme

PM-केजरीवाल की तर्ज पर गहलोत ने शुरू की ब्रांडिंग:बिजली बिलों पर CM की फोटो, सब्सिडी-बचत का प्रचार भी

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी साल से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर अपनी ब्रांडिंग करने में जुटे हैं। PM की लाभार्थी पॉलिटिक्स और दिल्ली के CM केजरीवाल की मुफ्त बिजली स्कीम की तरह राजस्थान में भी बिजली बिलों पर CM गहलोत की फोटो छपनी शुरू हो गई है।

बिल पर सबसे टॉप पर फोटो के साथ मैसेज लिखा गया है- 'राजस्थान सरकार की घरेलू उपभोक्ताओं को अनुदान की पहल से आपकी बचत'। इसके साथ ही इस महीने की बचत का अमाउंट (रुपए में) और अब तक इस साल की बचत(रुपए में) का कॉलम दिया गया है। बिजली बिलों पर ऐसे विज्ञापनों के जरिए तीनों कैटेगरी BPL, लघु घरेलू और सामान्य घरेलू लाभार्थियों को साधने की कोशिश की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से चलाई गई योजना से आपका कितना पैसा बच रहा है।

क्या है लाभार्थी पॉलिटिक्स ?
PM मोदी ने केंद्र की जनता से जुड़ी योजनाओं का प्रचार हमेशा लाभार्थी फॉर्मूले से ही किया है। इसमें उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना, मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और पेंशन, डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम के जरिए पीएम मोदी लोगों में लोकप्रियता हासिल करने में भी कामयाब रहे हैं।

बिजली बिल पर CMअशोक गहलोत की फोटो और सब्सिडी से बचत की जानकारी।
बिजली बिल पर CMअशोक गहलोत की फोटो और सब्सिडी से बचत की जानकारी।

खास बात यह है कि इस फॉर्मूले से स्कीम के लाभार्थी ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और वर्ग को भी साधा जा सकता है। दिल्ली और पंजाब में बिजली-पानी जैसी यूटिलिटी सेवाओं में छूट देना सफल चुनावी फाॅर्मूला साबित हुआ था। अब गहलोत भी उस फॉर्मूले को अपना रहे हैं। राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 1.18 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को साध रहे हैं।

दो महीने के बिल में दोनों महीनों की सब्सिडी का फायदा।
दो महीने के बिल में दोनों महीनों की सब्सिडी का फायदा।

सब्सिडी का फायदा
राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम कंपनियों के करीब 1.18 करोड़ घरेलू उपभोक्ता है। इन सभी उपभोक्ताओं को 256 रुपए से लेकर अधिकतम 780 रुपए तक का फायदा हर महीने के बिजली बिल पर शुरू हो गया है। कई उपभोक्ताओं को दो महीने के बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। उन्हें एक साथ दो महीने की सब्सिडी दी जा रही है। इससे उनके बिल में बड़े अमाउंट की छूट दिखाई दे रही है।

उदाहरण के तौर पर बिल में 519 यूनिट बिजली दो महीने में कंज्यूम की गई। दोनों महीने की शुरुआती 150-150 यूनिट पर 3 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी के हिसाब से 450+450=900 रुपए सब्सिडी और ऊपर की 219 यूनिट पर 2 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी के हिसाब से 438 रुपए सब्सिडी बनी। इस तरह उपभोक्ता को कुल 1338 रुपए सब्सिडी की बचत हो गई।

किस तरह दी जा रही है सब्सिडी यह भी बिल के पीछे बताया ।
किस तरह दी जा रही है सब्सिडी यह भी बिल के पीछे बताया ।