1 नवंबर को PM नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में आदिवासियों के तीर्थ मानगढ़-धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि पिछले 6 महीने से खुद पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर ही इसकी तैयारियां चल रही हैं। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल 8 मई 2022 को मानगढ़ धाम आए और आदिवासियों के एक धार्मिक संकीर्तन में हिस्सा लेने के बाद जनसभा में खुद घोषणा की थी कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बाकायदा इस घोषणा को लिखित में ट्वीट के जरिए भी सार्वजनिक कर दिया था।
मोदी के शिलान्यास-उद्घाटन और कार्यक्रम जारी रहने पर गुजरात दौरे पर गए सीएम गहलोत ने सियासी निशाना भी लगा दिया है। गहलोत ने कहा है कि पीएम मोदी का चुनावी कैम्पेन जब तक पूरा नहीं होगा, गुजरात में चुनाव तारीख की घोषणा नहीं होगी। मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान के मानगढ़ धाम आ रहे हैं। इसमें मैं जाऊंगा, गुजरात और मध्यप्रदेश के सीएम भी रहेंगे। लगता है उस इवेंट के बाद गुजरात में चुनाव की तारीख घोषित हो जाए।
PM मोदी के आदेश पर ही मानगढ़ आए
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के झाबुआ के 250 से ज्यादा गांवों से साधु-संत और आदिवासी समाज के लोग जुटे थे। तब मेघवाल ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश पर ही वो यहां आए हैं। सांसद कनकमल कटारा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में पहुंचे और भूमिका तैयारी की।
उम्मीद करता हूँ पीएम मोदी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे
केंद्र सरकार ने मई 2022 से ही मानगढ़ धाम एरिया के पूरे पहाड़ी इलाके का आर्कियोलॉजिकल विभाग, ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के विशेषज्ञ अधिकारियों से सर्वे करवाकर विकास के काम करवाने का खाका खींच रखा है। जिससे इस ऐतिहासिक स्थान को वर्ल्ड मैप पर उभारा जाएगा। इस काम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासा इंट्रेस्ट ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के अलावा गुजरात सरकार और राजस्थान सरकार भी इसके लिए डवलपमेंट वर्क में फंड खर्च करेगी। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और गुजरात के मुख्य सचिव से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस बारे में चर्चा की है। जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को आश्वस्त किया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हर सम्भव मदद दी जाएगी। मैं उम्मीद करता हूँ कि पीएम मोदी 1 नवंबर को मानगढ़ धाम के दौरे पर इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे।
जानबूझकर गुजरात में चुनाव लेट, अब PM मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान में मानगढ़ आ रहे
गहलोत ने गुजरात दौरे पर आज अहमदाबाद के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी के सवाल पर कहा- बीजेपी पार्टी को इसका एहसास है कि गुजरात में भयंकर सत्ता विरोधी लहर है। पार्टी को एहसास है इसलिए जानबूझकर गुजरात में चुनाव की घोषणा में डिले हो रहा है।
गहलोत बोले- तब तक मोदी जी का पूरा कैम्पेन बंद नहीं होगा- शिलान्यास, उद्घाटन तब तक वो नहीं करने देंगे। अब 1 तारीख को मानगढ़ राजस्थान में मोदी आ रहे हैं। आदिवासियों का जो मानधाम है। गोविंद गुरू ने जहां अपने जमाने में आजादी की जंग लड़ी। करीब 1500 आदिवासी वहां शहीद हो गए थे। जो आदिवासी शहीद हुए हमने वहां उनका स्मारक बनाया। अब हम राष्ट्रीय स्मारक की मांग करते हैं। लम्बे समय से मांग करते आ रहे हैं। अब जाकर मैं समझता हूँ PM मोदी कन्विंस हुए हैं कि स्मारक बनना चाहिए। लगता तो है, क्योंकि अभी उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग से चीफ सेक्रेट्री राजस्थान, एमपी और गुजरात के साथ में बात की है। मैं भी 1 तारीख को मानगढ़ जा रहा हूँ। मैं समझता हूँ गुजरात और मध्यप्रदेश के CM भी आएंगे। लगता है कि उस इवेंट के बाद में शायद चुनाव घोषित हो जाएं।''
केंद्र सरकार की ये है तैयारी
मानगढ़ धाम पर 1500 आदिवासी शहीद हुए थे। उन सभी के नाम और गांव के नाम संग्रहालय (म्युजियम) में लिखवाकर उन्हें पहचान दी जाएगी। गोविंद गुरू के प्रतिमा स्थल का विकास और आजादी के गुमनाम हीरोज को पहचान दिलाने की मुहिम सरकार ने छेड़ी है। मानगढ़ म्युजियम को बड़े रूप में डवलप कर सभी 1500 शहीद आदिवासियों के नाम लिखे जाएंगे। पूरे घटना का वृतांत चित्रों और दस्तावेजों और पत्थर की शिलाओं पर आर्ट वर्क के जरिए दर्शाया जाएगा।
राष्ट्रीय स्मारक घोषित होने के बाद नेशनल लेवल पर हिस्ट्री में यह अध्याय जुड़ जाएगा। स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी के कोर्स में मानगढ़ धाम और आजादी के आंदोलन में भूमिका, आदिवासी समाज से जुड़े कोर्सेस में भी रिसर्च के क्षेत्र में इसे बढ़ावा दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्मारक बनने के बाद पैनोरमा स्थल को वर्ल्ड मैप पर पहचान मिलेगी। यह धार्मिक के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में भी डवलप होगा। स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों को भी इससे रोजगार के रास्ते खुलेंगे। 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस से लेकर 17 नवम्बर मानगढ़ बलिदान दिवस तक यहां कार्यक्रम हर साल आयोजित करने की भी प्लानिंग है।
झाबुआ के NGO शिवगंगा के साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय करेगा प्रोग्राम
सूत्र बताते हैं कि भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय मध्यप्रदेश के झाबुआ के एक NGO शिवगंगा के साथ मिलकर यह कार्यक्रम कराने जा रहा है। जिसके फाउंडर महेश शर्मा आदिवासियों के उत्थान के लिए करीब 20 सालों से काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम आदिवासी हीरो और शहीदों के बलिदान को श्रद्धांजलि देंगे। सार्वजनिक कार्यक्रम का नाम- 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' रखा गया है।
PM मोदी इस कार्यक्रम में भील स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु और 1500 आदिवासी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। भील आदिवासियों और क्षेत्र के अन्य आदिवासी समुदायों के लोगों की बड़ी जनसभा को भी पीएम मोदी संबोधित करेंग। 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ सभा में जुटेगी। राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तीन राज्यों से आदिवासी समाज के लोग और साधु-संत कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
गहलोत 31 अक्टूबर की रात उदयपुर पहुंच जाएंगे
PM मोदी के कार्यक्रम, प्रोटोकॉल और आदिवासी समाज के बड़े कार्यक्रम को देखते हुए सरकार सरकार और सीएम गहलोत ने भी कार्यक्रम को टॉप प्रायोरिटी पर लिया है। CM अशोक गहलोत 31 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे स्पेशल प्लेन से जयपुर से रवाना होकर सुबह 9.15 बजे उदयपुर पहुंच जाएंगे। उदयपुर में नाइट स्टे करने के बाद 1 नवंबर को सुबह 8.45 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर से मानगढ़ धाम रवाना होंगे। सुबह 9.30 बजे गहलोत मानगढ़ धाम पहुंच जाएंगे। वहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।
पीएम मोदी की जनसभा का कार्यक्रम अटैंड करने के बाद गहलोत दोपहर 12.30 बजे मानगढ़ धाम से रवाना होकर 1.15 बजे वापस उदयपुर पहुंचेंगे। फिर किशनगढ़ में पुष्कर मेले का शाम 4.15 बजे शुभारम्भ करते हुए रात 8.15 बजे जयपुर लौटेंगे। जानकारी के मुताबिक मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, अर्जुन सिंह बामणिया और कांग्रेस के भी कई ST विधायक कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
केंद्र सरकार का मानगढ़ पर फोकस क्यों ?
मोदी तीनों राज्यों की 99 आदिवासी सीटों को मानगढ़ की जनसभा और सम्मेलन से साधेंगे। राजस्थान विधानसभा में 25, गुजरात विधानसभा में 27, मध्य प्रदेश विधानसभा में 47 सीट ST के लिए रिजर्व हैं। केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम आदिवासी नायकों को याद करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें 15 नवंबर (बिरसा मुंडा की जयंती) को जनजाति गौरव दिवस के रूप में घोषित करना भी शामिल है। मानगढ़ की पहाड़ी भील समुदाय के साथ ही राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की अन्य जनजातियों के लिए खास महत्व रखती है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यहां भील और अन्य जनजातियों के लोगों ने लम्बे वक्त तक भक्ति आंदोलन के जरिए अंग्रेजों से लोहा लिया था। कहा जाता है कि 17 नवंबर 1913 को श्री गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1.5 लाख भीलों ने मानगढ़ पहाड़ी पर सभा की थी। जिस पर अंग्रेजों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर पंजाब के जलियांवाला बाग से भी बड़ा नरसंहार किया था। यह जलियांवाला बाग से 6 साल पहले हुआ वह नरसंहार था जिसमें 1500 आदिवासी शहीद हुए थे।
बीजेपी की तैयारियां तेज, घर-घर बांटे जा रहे पीले चावल
राजस्थान BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक उदयपुर सम्भाग के दौरे पर हैं। जिसमें राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों के दौरा कर रहे हैं। 30 और 31 अक्टूबर को पूनिया बांसवाड़ा में मानगढ़ धाम पर 1 नवंबर को होने वाली धूली वंदना के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। आज कुरज के न्याती पवालियां खेल मैदान लोकार्पण कार्यक्रम, मुरड़ा गांव में राणीा पूंजा की नई प्रतिमा का अनावरण समारोह, डूंगरपुर में जिला बीजेपी के दीपावली स्नेह मिलन के कार्यक्रम रखे हैं। रात को बांसवाड़ा में बीजेपी नेताओं से कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा रखी है। 31 अक्टूबर को मानगढ़ धाम कार्यक्रम की तैयारियां देखने जाएंगे। 1 नवंबर को पूनिया भी पीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया समेत बीजेपी के एसटी सांसद, विधायक भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता आदिवासी बाहुल्य इलाकों में पीले चावल बांटकर पीएम की सभा का न्योता लोगों को दे रहे हैं।
तीन राज्यों के ये CM और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम में रहेंगे
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल कार्यक्रम में मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे। राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, गुजरात के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल, मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी इसमें शामिल होंगे। गुजरात के बाद अगले साल राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। तीनों राज्यों के बॉर्डर मानगढ़ धाम से लगते हैं। इसलिए तीनों राज्यों के पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद-उदयपुर ब्रॉडगेज ट्रैक को भुनाने की तैयारी में BJP:अहमदाबाद से मोदी, उदयपुर से कटारिया दिखाएंगे हरी झंडी, स्टेशन पर मौजूद रहेंगे सांसद-विधायक
31 अक्टूबर को उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। यूं तो यह महज एक नए रेलवे ट्रैक का उद्घाटन होगा। मगर राजनीतिक रूप से यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यही वजह है कि गुजरात चुनाव से ठीक पहले इसे शुरू किया जा रहा है। अहमदाबाद और उदयपुर को रेलवे की ब्रॉडगेज सेवा से जोड़ने वाला ट्रैक अब तक नहीं था। मगर करोड़ों रुपए के इस प्रोजेक्ट को अब लगभग 6 साल बाद पूरा कर लिया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.