राज्य कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक कल मुख्यमंत्री निवास पर होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को बुलाई है। सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक और उसके बाद 12:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक रखी गई है। बैठक के लिए ऑफिशियल कार्य सूची जारी नहीं हुई है। इस बैठक में सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कुछ नई घोषणाएं की जा सकती हैं। संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग, शिक्षा विभाग में तबादला नीति, किसानों और बेरोज़गार युवाओं को लेकर भी फैसले किए जाने की संभावना है। बैठक में प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान के प्रोग्रेस पर चर्चा कर कुछ छूट देने पर भी सरकार फैसला कर सकती है ।
प्रदेश कांग्रेस में जनसुनवाई की शुरूआत करेंगे मंत्री
कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद कल से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मंत्रियों की जनसुनवाई भी शुरू होने जा रही है। पीसीसी में दोपहर 2 बजे होने वाली जनसुनवाई में शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई कांग्रेस नेता,कार्यकर्ता और आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए एप्लीकेशंस को विभाग के अफसरों को एक्शन के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा और सचिव देशराज मीणा को भी मंत्रियों के साथ जनसुनवाई में पार्टी की ओर से मदद के लिए बैठाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.