ड्रेस टू इम्प्रेस सेशन में मिले टिप्स:इवेंट और फेस्टिवल के अकॉर्डिंग तैयार करें ड्रेसअप, कुछ अलग दिखने का करें ट्राइ

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फिट बॉडी एंड सोल वीमन फोरम की ओर से मेम्बर्स के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया। - Dainik Bhaskar
फिट बॉडी एंड सोल वीमन फोरम की ओर से मेम्बर्स के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया।

फिट बॉडी एंड सोल वीमन फोरम की ओर से मेम्बर्स के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया। मोती डूंगरी रोड स्थित राउंजेंड में नोवेम्बर मैस्करेड बॉल एंड ड्रेस टू इम्प्रेस सेशन में डिजाइनर, स्टाइलिस्ट रूबरू हुए। उन्होंने फैशन के बदलते ट्रेंड के साथ पार्टी वीयर्स पर अपनी बात रखी।

मोती डूंगरी रोड स्थित राउंजेंड में नोवेम्बर मैस्करेड बॉल एंड ड्रेस टू इम्प्रेस सेशन में डिजाइनर, स्टाइलिस्ट रूबरू हुए।
मोती डूंगरी रोड स्थित राउंजेंड में नोवेम्बर मैस्करेड बॉल एंड ड्रेस टू इम्प्रेस सेशन में डिजाइनर, स्टाइलिस्ट रूबरू हुए।

फोरम की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि अक्सर महिलाएं ड्रेसेज को कैरी करने को लेकर कंफ्यूज रहती है, इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए सेशन आयोजित किया गया। इसमें इमेज कोच अनन्या बर्डिया ने आसान तरीकों से अपने वॉडरोब को डिजाइन करने के बारे में बताया, उन्होंने प्रोग्राम, पार्टी और फेस्टिवल के महत्व के बारे में समस्या और बताया कि किस दिन क्या पहनना चाहिए।

इमेज कोच अनन्या बर्डिया ने आसान तरीकों से अपने वॉडरोब को डिजाइन करने के बारे में बताया
इमेज कोच अनन्या बर्डिया ने आसान तरीकों से अपने वॉडरोब को डिजाइन करने के बारे में बताया

फेस्टिवल और इवेंट्स का बहुत ही खास म​हत्व होता है, ऐसे में उसी के मुताबिक ड्रेसेज को कैरी किया जाना चाहिए। मैस्करेड थीम में गीता श्याम ज्वैलसर्व से रीना अग्रवाल ने सभी मेम्बर्स को स्पेशल गिफ्ट दिए।

मैस्करेड थीम में गीता श्याम ज्वैलसर्व से रीना अग्रवाल ने सभी मेम्बर्स को स्पेशल गिफ्ट दिए।
मैस्करेड थीम में गीता श्याम ज्वैलसर्व से रीना अग्रवाल ने सभी मेम्बर्स को स्पेशल गिफ्ट दिए।

इस मौके पर श्वेता सुराना ने मेम्बर्स को फिट डांस करवाया और फिटनेस को लेकर अवयरे किया। कार्यक्रम में अन्विता मेहता, प्राची खंडेलवाल, सूचिता मानक बोहरा, रश्मि कोटावाला, अनिशा नेनवाती, निशासिंह, रूपल अग्रवाल, वैशाली मोदी, रोशनी सेजवानी, विदिशा जैपुरिया, श्वेता मित्तल , किरती जैन, मीनाक्षी खंडेलवाल, अनुज्ञा महर्वल, प्रियंका अग्रवाल, प्रज्ञा, रिंकी टाटिवाल मौजूद रही।

इस मौके पर श्वेता सुराना ने मेम्बर्स को फिट डांस करवाया और फिटनेस को लेकर अवयरे किया।
इस मौके पर श्वेता सुराना ने मेम्बर्स को फिट डांस करवाया और फिटनेस को लेकर अवयरे किया।
खबरें और भी हैं...