फिट बॉडी एंड सोल वीमन फोरम की ओर से मेम्बर्स के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया। मोती डूंगरी रोड स्थित राउंजेंड में नोवेम्बर मैस्करेड बॉल एंड ड्रेस टू इम्प्रेस सेशन में डिजाइनर, स्टाइलिस्ट रूबरू हुए। उन्होंने फैशन के बदलते ट्रेंड के साथ पार्टी वीयर्स पर अपनी बात रखी।
फोरम की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि अक्सर महिलाएं ड्रेसेज को कैरी करने को लेकर कंफ्यूज रहती है, इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए सेशन आयोजित किया गया। इसमें इमेज कोच अनन्या बर्डिया ने आसान तरीकों से अपने वॉडरोब को डिजाइन करने के बारे में बताया, उन्होंने प्रोग्राम, पार्टी और फेस्टिवल के महत्व के बारे में समस्या और बताया कि किस दिन क्या पहनना चाहिए।
फेस्टिवल और इवेंट्स का बहुत ही खास महत्व होता है, ऐसे में उसी के मुताबिक ड्रेसेज को कैरी किया जाना चाहिए। मैस्करेड थीम में गीता श्याम ज्वैलसर्व से रीना अग्रवाल ने सभी मेम्बर्स को स्पेशल गिफ्ट दिए।
इस मौके पर श्वेता सुराना ने मेम्बर्स को फिट डांस करवाया और फिटनेस को लेकर अवयरे किया। कार्यक्रम में अन्विता मेहता, प्राची खंडेलवाल, सूचिता मानक बोहरा, रश्मि कोटावाला, अनिशा नेनवाती, निशासिंह, रूपल अग्रवाल, वैशाली मोदी, रोशनी सेजवानी, विदिशा जैपुरिया, श्वेता मित्तल , किरती जैन, मीनाक्षी खंडेलवाल, अनुज्ञा महर्वल, प्रियंका अग्रवाल, प्रज्ञा, रिंकी टाटिवाल मौजूद रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.