VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी की प्री एग्जाम में राजस्थान की राजनीति यानी पॉलिटिक्स से भी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाएंगे। करंट अफेयर्स के अलावा राज्य, जिला, तहसील और पंचायत लेवल पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा परीक्षा के सिलेबस में शामिल हैं, जो कि राजनीति विषय से आते हैं। सब्जेक्ट बड़ा है लेकिन स्ट्रेटेजी के साथ इंपॉर्टेंट टॉपिक की ही तैयारी कैंडिडेट्स को करनी है। पाठशाला क्लासेज जयपुर के पॉलिटी सब्जेक्ट एक्सपर्ट अवधेश भारद्वाज दे रहे हैं खास टिप्स।
राजनीति और प्रशासनिक ढांचा 10 फिंगर टिप्स पर करें तैयार
1. राजनीति से जुड़े करंट अफेयर्स की तैयारी करनी है। पिछले 1 साल का राजनीतिक घटनाक्रम तैयार करना है। 2. राज्य, जिला, तहसील और पंचायत लेवल पर प्रशासनिक ढांचे को समझना है। ऊपर से नीचे तक के ढांचे का चार्ट तैयार करके स्टडी बेहतर रहेगी। 3. सबसे पहले राज्यपाल को पढ़ना है। राज्यपाल को लेकर संविधान में प्रावधान, आर्टिकल को पढ़ना है। 4. राजस्थान में अलग-अलग राज्यपाल, उनका कार्यकाल और राज्यपाल की शक्तियों को पढ़ना है। 5. राजस्थान की पहली से लेकर 15 वीं विधानसभा तक की स्टडी करनी है।
6. मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद को पढ़ना और समझना है। राजस्थान में अब तक के मुख्यमंत्री, कार्यकाल, मुख्यमंत्री की शक्तियां, मंत्रिपरिषद के संबंध में संविधान के प्रावधान पढ़ने हैं। 7. राज्य प्रशासन के साथ राज्य, संभाग, जिला, तहसील, उपखंड लेवल के सभी अधिकारियों के कार्य और प्रशासनिक शक्तियों का अध्ययन करना है। 8. पंचायती राज और इसकी शुरुआत कैसे हुई। वर्तमान में पंचायती राज के संबंध में कौन-कौन सी संस्थाएं कार्यरत हैं। उन्हें डिटेल में पढ़ना है। 9. राजस्थान में बने अब तक के सभी आयोग, आयोग की तारीखें, आयोग के पहले अध्यक्ष कौन-कौन रहे। वर्तमान में कौन अध्यक्ष हैं। आयोग के कार्यों को समझना है। 10. ग्राम विकास अधिकारी का काम गांवों का विकास करना है। इसलिए ग्राम पंचायत, पंचायत समितियां, पंच-सरपंच, प्रधान, जिला परिषद, जिला प्रमुख का चुनाव, कार्य, शक्तियां, अधिकार पढ़ना है।
अपने सवाल हमें ऐसे भेजें
VDO भर्ती को लेकर अगर आपके भी कोई सवाल हैं, तो उसे हमें भेजें। आपके कॉमन सवालों को हमारी टीम कलेक्ट करेगी, जिनके जवाब सब्जेक्ट के एक्सपर्ट देंगे। अगले 30 दिन हमारे मोबाइल ऐप से जुड़कर करें परीक्षा की तैयारी। यहां क्लिक कर भेजें अपने सवाल...
यह भी पढ़ें:
गणित के 15 एक्सपर्ट टिप्स दिलाएंगे सफलता:VDO प्री-परीक्षा में 60 से 70 हजार कैंडिडेट होंगे पास, टेस्ट सीरीज दिलाएगी मदद (LINK)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.