झालावाड़ जिले के पिडावा थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव में एक सिरफिरे आशिक ने 19 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले प्रेम प्रसंग था। कुछ समय से युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था। इसके बाद से युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था। शुक्रवार को युवती अपने घर से खेत की ओर जा रही थी। उसी दौरान युवक वहां पहुंचा और युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवती को अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के करीब आधा दर्जन थानों का पुलिस जाब्ता पिडावा क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
नाकाबंदी देख भागने लगे गो तस्कर
भरतपुर की नगर थाना पुलिस पर 3 वांटेड गो तस्करों ने फायरिंग कर दी। नाकाबंदी के दौरान खड़ी पुलिस को देख आरोपी भाग गए। जब पुलिस उनका पीछा करने लगी तो उन्होंने पुलिस पर 25 राउंड फायरिंग की। काफी दूर पीछा करने के बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
आरएलपी से चुनाव लड़ेंगे उदय लाल डांगी
वल्लभनगर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने के बाद उदयलाल डांगी बागी हो गए थे। गुरुवार को उन्होंने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा, लेकिन अब उन्होंने हनुमान बेनीवाल से हाथ मिला लिया है। डांगी अब आरएलपी से चुनाव लड़ेंगे।
वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत के समर्थन में बोले सचिन पायलट
उधर, सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बंटी बन्ना को जिताकर जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया था। अब सब ने मिलकर प्रीति को भेजा है। उनको उम्मीदवारी पर सबकी एक राय थी। अब जनता सवा 2 साल के लिए इनको आशीर्वाद देकर विधायक बनाए। पायलट ने कहा कि विकास की कमी नहीं रखी, ना आगे रखेंगे। मैं हर बार गजेंद्र सिंह के लिए वोट मांगने के लिए आता रहा हूं। अब उनकी बहू को जिताओ।
8 दिन में 7 बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हो रहे बदलाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। शुक्रवार को जयपुर में डीजल की कीमत में 38 पैसे और पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद जयपुर में एक लीटर डीजल 101 रुपए 56 पैसे, जबकि पेट्रोल 110 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है, जो इतिहास में अब तक सबसे अधिक है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.