राजस्थान में लॉकडाउन का विरोध:प्रदेश भर में सड़कों पर उतरे व्यापारी; भरतपुर में प्रदर्शन, झालावाड़ में पुलिस से झड़प, नागौर में कलेक्टर के आदेश- दो दिन बाजार खुलेंगे

राजस्थान2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भरतपुर में बंद का विरोध करते व्यापारी। - Dainik Bhaskar
भरतपुर में बंद का विरोध करते व्यापारी।

राजस्थान के प्रमुख ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन और जिलों के व्यापार संगठन अब राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के विरोध में उतर आए हैं। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री- फोर्टी के विरोध के बाद अब मंगलवार को कई प्रमुख संगठनों और जिलों के व्यापार मंडल भी सड़कों पर उतरे। भरतपुर में तो व्यापारी हाथ में तख्तियां लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते रहे। अन्य कई जिलों में व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर बाजार खोलने की मांग की है।

कुछ व्यापारियों ने यहां तक कहा है कि यदि प्रशासन अनुमति नहीं देगा तो कारोबारी एक-दो दिन में खुद ही बाजार खोलने को मजबूर होंगे। इस बीच नागौर कलेक्टर ने नए आदेश जारी कर जिले में दो दिन यानी शुक्रवार व शनिवार को ज्वैलरी शॉप, कपड़ा, रेडिमेड गारमेंट्स और टेलर्स शॉप खोलने की अनुमति दी है। इनके खुलने का समय दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रहेगा।

फोर्टी ने राज्य में लॉकडाउन के कारण इन 15 दिनों में करीब 20 हजार करोड़ रुपए के घाटे का अनुमान लगाया है। सरकार को सुझाया भी है कि वह सेक्टरवाइज लॉकडाउन का फार्मूला अपना सकती है। इससे कोरोना चेन टूटेगी और सड़कों पर लोगों की भीड़ भी नहीं होगी। दूसरी ओर जयपुर के व्यापारिक संगठनों ने भी लॉकडाउन का विरोध किया है। कुछ संगठनों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भी लिखा है, जिसमें व्यापारियों की दुकानों को खोलने का अनुरोध किया है।

भरतपुर में शटर के सामने खड़े होकर बाजार बंद

भरतपुर व्यापार मंडल की ओर से बंद के विरोध में दोपहर में बाजारों के व्यापारी इकट्ठा हो गए और हाथ में तख्तियां लेकर सड़कों पर आ गए। उन्होंने तख्तियों पर लॉकडाउन खत्म करने की सरकार से अपील की। दुकानों पर भी इसी तरह के पोस्टर चिपका दिए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना था कि बाजार पर पहले से ही मार पड़ी हुई है। सरकार ने फिर और कड़ाई कर दी है।

अलवर में कलेक्टर को ज्ञापन देते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
अलवर में कलेक्टर को ज्ञापन देते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

कई जिलों में प्रशासन को ज्ञापन

अलवर में बाजार बंद होने पर व्यापारिक संगठनों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन दिया। नागौर में भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बाजार खोलने की मांग की। उधर, झालावाड़ के एक कस्बे में खुली दुकान को बंद कराने पहुंची पुलिस से व्यापारी विरोध करते हुए उलझ पड़े। बाद में पुलिस ने उन्हें जबरन दुकान से बाहर निकाला और दुकान बंद करा दी।

ज्ञापन देने गए व्यापारियों को एसडीएम ने कहा कि गाइडलाइन का पालन करो, अनावश्यक कुछ मत करो, फंस जाओगे।
ज्ञापन देने गए व्यापारियों को एसडीएम ने कहा कि गाइडलाइन का पालन करो, अनावश्यक कुछ मत करो, फंस जाओगे।

ज्ञापन देने गए व्यापारियों को एसडीएम ने दे डाली हिदायत

नागौर के रियाबंडी में व्यापारियों ने एसडीएम सुरेश कुमार से मिलकर दुकानों को खुलवाने की मांग की। इस पर एसडीएम ने सरकार के आदेशों की पालना कराए जाने की बात की। एसडीएम ने अनावश्यक कार्रवाई से बचने के लिए सभी व्यापारियों से मौजूदा गाइडलाइन के पालन करने की हिदायत दे डाली।

गंगानगर में व्यापारियों का प्रदर्शन।
गंगानगर में व्यापारियों का प्रदर्शन।

श्रीगंगानगर में प्रदर्शन: दुकानें नहीं खोलने दो तो आर्थिक पैकेज दो

श्रीगंगानगर में बाजार बंद करने का व्यापारियों ने विरोध किया। विरोध में वे सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना था कि व्यापारी के अलावा शेष सभी लोग बाजार में आसानी से आ जा रहे हैं, लेकिन केवल व्यापारी वर्ग पर ही पाबंदी क्यों लगाई गई है? व्यापारियों को दुकानें बंद रहते भी स्थाई खर्चे जैसे कर्मचारियों का वेतन, दुकान का किराया, बिजली का बिल आदि का भुगतान करना पड़ता है। कोरोना संकट के दौर में ऐसा काेई आय का स्रोत तो है नहीं और यदि सरकार ने दुकानें अगले कुछ दिन और नहीं खोलने दी तो व्यापारियों की परेशानियां बढ़ जाएंगी।

जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में सोशल मीडिया के जरिए विरोध

जाेधपुर, चित्तौड़गढ़ सहित ज्यादातर जिलों में व्यापारियों व आमजन ने लॉकडाउन में दुकानें बंद होने पर सरकार की खिंचाई की है। व्यापारिक संगठनों ने सोशल मीडिया पर सरकार से कारोबार बंद का विरोध करते हुए बाजार खाेले जाने की मांग ही है।

खबरें और भी हैं...