पंजाब पुलिस ने मंगलवार को जयपुर में चल रहे नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया है। यह कारोबार पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में करधनी थाना इलाके में मयूर विहार कॉलोनी में स्थित मकान के बेसमेंट में चल रहा था। लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस गोदाम में पंजाब पुलिस की टीम ने छापा मार भारी मात्रा में नशीली दवाओं के कार्टन जब्त किए है।
भारी मात्रा में इन दवाओं का जखीरा जब्त किया
बरामद की गई दवाओं की बाजार कीमत करीब पांच से छह करोड़ रुपए होने का दावा किया जा रहा है। पंजाब पुलिस की टीम ने मौके से जो दवाएं जब्त की हैं, उनमें करीब 10 लाख 20 हजार अल्प्राजोलाम टेबलेट, 80 हजार कोडिन कफ सिरप और 16 हजार ट्रामाडोल के इंजेक्शन हैं। ड्रग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त आरोपी प्रेमप्रकाश को पकड़ा था। उसी से हुई पूछताछ में नशीली दवाओं का गोदाम जयपुर में होने की अहम जानकारी सामने आई।
इसके बाद मंगलवार को पंजाब लुधियाना के एडिशनल डीसीपी जसकरण सिंह, एसीपी (साउथ लुधियाना) जशनदीप सिंह, एसएचओ (डीलन) सुखदेव सिंह बराड़ समेत 15 सदस्य पुलिस टीम जयपुर पहुंची। यहां मयूर विहार स्थित मकान के बेसमेंट में कार्रवाई की। इस मामले में करधनी थाना पुलिस ने बातचीत में कहा कि पंजाब पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है। कार्रवाई की जानकारी भी नहीं दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.