• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Rahul Gandhi Raised Questions On The Center About Adani Four Days Ago, Gehlot Cabinet Approved To Give 1600 Hectares Of Land To Him

रैली में अडाणी पर निशाना, चौथे दिन जमीन आवंटित:जयपुर में राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल, गहलोत कैबिनेट ने उसी को 1600 हेक्टेयर दी जमीन

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर में हुई कांग्रेस की रैली में जिस अडाणी को राहुल गांधी कोस रहे थे, उसी को गहलोत सरकार ने 1600 हेक्टेयर जमीन देने का निर्णय लिया है। 4 दिन पहले ही हुई रैली में राहुल ने केंद्र सरकार के बहाने अडाणी ग्रुप को घेरा था। अब बुधवार को हुई गहलोत कैबिनेट की बैठक में जमीन आवंटन को हरी झंडी देने के बाद सियासी हलको में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। अडाणी ग्रुप और राजस्थान सरकार ने सोलर पार्क के लिए जॉइंट वेंचर कंपनी बना रखी है। उसी कंपनी को जमीन आवंटन को मंजूरी दी है।

कैबिनेट ने 1500 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने के लिए अडाणी और राजस्थान सरकार की जॉइंट वेंचर कंपनी अडाणी रिन्यूबल एनर्जी पार्क को जैसलमेर के भीमसर, माधोपुरा, सदरासर गांव में 1324.14 हेक्टेयर, बाटयाडू और नेडान गांव में 276.86 हेक्टेयर सरकारी जमीन आवंटित करने को मंजूरी दी है। 30 मेगावाट विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए अडाणी ग्रुप को जैसलमेर के केरालियां गांव में 64.38 हेक्टेयर सरकारी जमीन लीज पर देने को मंजूरी दी है।

राहुल गांधी ने कहा था- पीएम सुबह उठते ही कहते हैं अडाणी-अंबानी को क्या दें?
राहुल गांधी ने ​12 दिसंबर को जयपुर की कांग्रेस रैली में अडाणी-अंबानी को फायदा पहुंचाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था। राहुल ने कहा था- एयरपोर्ट, कोल मांइस, सुपर मार्केट, जहां देखो, वहां दो ही लोग दिखेंगे। अडाणीजी-अंबानीजी। गलती उनकी थोड़ी ही है। गलती तो प्रधानमंत्री की है। आपको कोई मुफ्त में कुछ दे देगा तो आप वापस दे देंगे क्या? प्रधानमंत्री 24 घंटे यही सोचते हैं। सुबह उठते ही कहते हैं अडाणी-अंबानी को क्या दें? चलो आज एयरपोर्ट दे देते हैं। आज किसानों के खेत दे देते हैं, खान दे देते हैं।

कैबिनेट में आज चार एजेंडे अडाणी से जुड़े
गहलोत कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में राजस्व विभाग से जुड़े 5 एजेंडे फैसले के लिए रखे गए थे। उनमें से 4 एजेंडे अकेले अडाणी ग्रुप को जमीन आवंटन से जुड़े थे।

सोशल मीडियो पर छिड़ी बहस
कैबिनेट में अडाणी ग्रुप को जमीन आवंटन के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अडाणी ग्रुप को नियमों के हिसाब से पूरी कीमत लेकर ही जमीन आवंटन को मंजूरी दी है। राहुल गांधी के बयान को आधार बनाकर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप लग रहे हैं।

खबरें और भी हैं...