जयपुर रैली में राहुल गांधी का बयान पर सियासी घमासान कम होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने भारत को हिंदुओं का देश बताते हुए हिंदू बनाम हिंदुत्व का मतलब समझाया था। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार को निशाने पर लिया है। गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- अपने आपको हिंदू बता रहे हैं। मुझे केवल इतना ही बता दीजिए कि आपकी तीन पीढ़ी ने हिंदुओं का कोई त्योहार मनाया क्या? अगर आपकी तीन पीढ़ी ने होली, दिवाली, रक्षाबंधन सहित कोई भी हिंदू पर्व अपने घर में कभी मनाया हो तो उसका कोई फोटो डाल दीजिए। इससे यह पता लगे कि आप हिंदू होकर हिंदुओं के तीज-त्योहार मनाते हो।
कटारिया ने कहा- जिस मुद्दे को आप उठा रहे हो, आपसे वरिष्ठ नेता और परिवार के लोगों को शायद यह ज्ञान नहीं था कि हिंदू क्या है और हिंदूवादी क्या होता है? जहां तक मैं सोचता हूं कि इस प्रकार लोगों की भावनाओं को अपनी तरफ मोड़ना चाहते हैं। इसीलिए ये हिंदू और हिंदुत्व जैसी बहस में लोगों को बांटना चाहते हैं। कांग्रेस का आंदोलन महंगाई विरोधी नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक मोर्चा बनाने की कोशिश है। यह चलने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने जिस ढंग से देश को खड़ा किया है, गरीबों के लिए योजनाएं चलाई हैं और भ्रष्टाचार को घटाया है, उस व्यक्ति का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं।
राहुल गांधी ने रविवार को जयपुर की रैली में कहा था कि हिंदू और हिंदूवादी अलग-अलग हैं। हिंदू सत्य की तलाश में जीवन लगा देता है, जबकि हिंदुवादी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है। महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदूवादी। यह देश हिंदुओं का है। हमें हिंदुओं की सरकार बनानी है। राहुल गांधी के इस बयान पर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.