जालोर में स्कूली छात्र की मौत के मुद्दे पर बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग ने पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दिया है। उन्होंने छात्र की मटके से पानी पीने की वजह से मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, वो गलत है। बच्चे की मौत के वास्तविक कारण जांच में सामने आएंगे।
जालोर जिले के सुराणा गांव में स्कूल टीचर की मारपीट से 9 साल के मासूम बच्चे इंद्र मेघवाल की मौत हो गई थी। इसके बाद सामने आया था कि बच्चे ने स्कूल टीचर छैलसिंह के मटके को छू लिया था, इससे नाराज होकर शिक्षक ने पिटाई की थी, इसके चलते मौत हुई। इस पर विधायक ने कहा कि मामले पर बहुत राजनीति हो रही है। बच्चे के साथ मारपीट करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन सामाजिक सद्भाव नहीं बिगड़ना चाहिए।
बीजेपी विधायक दल के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा- क्या मारपीट इसलिए हुई कि उस बच्चे ने मटकी से पानी पी लिया था या इसलिए हुई कि वो मेघवाल था? ऐसा है या नहीं। ये पहले साफ होना चाहिए, उसके बाद ही कोई राय देनी चाहिए। विधायक ने कहा मेरी जानकारी के अनुसार जिस स्कूल में घटना हुई उस प्राइवेट स्कूल में दो पार्टनर हैं। एक राजपूत और एक मोची है। वहां के स्टाफ में आधे से ज्यादा टीचर SC-ST के हैं। मेघवाल,मोची और भील भी हैं। वहां के आधे के लगभग बच्चे SC-ST के हैं। ऐसे में जिस स्कूल में सवर्ण और दलितों के बीच पार्टनरशिप हो और स्टाफ दलित और जनरल कास्ट का हो, वहां इस तरह का भेदभाव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जालोर जिला सामाजिक सौहार्द का जिला है। यहां राजनेता जबर्दस्ती मामले को तूल दे रहे हैं।
पानी पीने या जाति के कारण मारपीट हुई इसमें संदेह
विधायक गर्ग ने कहा गांव के लोगों और अलग-अलग समुदायों के लोगों से भी बात की है। मारपीट हुई है यह तय है, लेकिन वो मारपीट जाति के कारण या पानी के कारण हुई है इसमें संदेह है। इसलिए जांच का इंतजार करना चाहिए। उसके बाद ही कोई निर्णय करना चाहिए। उससे पहले वैमनस्य फैलाना और सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ना सही नहीं है। ऐसी मेरी सबसे अपील है थोड़ा सा धैर्य रखें। सरकार, पुलिस,प्रशासन से अपील है तुरंत इसकी जांच करें। हकीकत तक पहुंचें और नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई जो हो सकती है करें।
पहले हमको सच की जानकारी कर लेनी चाहिए
विधायक गर्ग ने कहा- मेरे विधानसभा क्षेत्र की सायला पंचायत समिति में सुराणा गांव में पिछली 20 तारीख को ये घटना हुई। मारपीट और चोट के कारण दुर्भाग्य से बच्चे की मौत हो गई। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है मासूम, अनुसूचित जाति और गरीब परिवार के बच्चे के साथ ये सब हुआ। मैं उस बच्चे को श्रद्धांजलि देता हूँ परिजनों के लिए संवेदना प्रकट करता हूँ, घटना का मुझे बहुत दुख है। गिरफ्तार टीचर ने मारपीट की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन मैं ऐसा राजनेता हूं जो राजनीति से ऊपर समाज नीति को रखता हूं। सबसे निवेदन है कि उत्तेजित होने और आक्रामक बयानबाजी करने से पहले हमको सच की जानकारी कर लेनी चाहिए। प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग जांच कर रहे हैं। उनकी फाइंडिंग आ जाए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.