• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Janmashtami 2022; Govinddevji Shobha Yatra | Rajasthan CM Ashok Gehlot Announced Holiday In Jaipur

जन्माष्टमी के अगले दिन जयपुर में आधा दिन सरकारी छुट्टी:CM ने की घोषणा, दो साल बाद निकलेगी गोविंददेवजी की शोभायात्रा

जयपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जन्माष्टमी के अगले दिन जयपुर में आधा दिन सरकारी छुट्टी - Dainik Bhaskar
जन्माष्टमी के अगले दिन जयपुर में आधा दिन सरकारी छुट्टी

जन्माष्टमी के अगले दिन जयपुर शहर में आधे दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर शहर में राजस्थान सरकार के सभी कार्यालयों, उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों के लिए जन्माष्टमी के अगले दिन 20 अगस्त को आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। दोपहर बाद में यह छुट्टी रहेगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शोभायात्रा 20 अगस्त को शाम 4.30 बजे श्रीगोविंद देवजी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर जयपुर शहर के प्रमुख बाजारों से होती हुई श्रीगोपीनाथजी मंदिर पहुंचेगी। सरकार के छुट्टी घोषित करने के इस फैसले से जयपुर शहर में काम कर रहे सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शोभायात्रा में शामिल होकर दर्शन लाभ ले सकेंगे।

दो साल बाद निकलेगी शोभायात्रा, गोविंददेवजी में तैयारियां

दो साल बाद जयपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। 20 अगस्त को सुबह 9.15 से 10 बजे तक नंदोत्सव के तहत श्रृंगार झांकी निकाली जाएगी। शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी। गोविंददेवजी से पुरानी बस्ती स्थित मंदिरश्री गोपीनाथजी तक निकलने वाली शोभायात्रा में श्रद्धालु उमड़ेंगे। शहर के आराध्य देव नगर भ्रमण पर निकलेंगे। 2 साल कोरोना पीरियड के कारण मंदिरों में भक्तों के लिए पट बंद रहे थे। जन्माष्टमी पर ठाकुरजी के ऑनलाइन दर्शन करवाए गए थे। जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में इस बार भक्त लड्डू गोपाल का अभिषेक, प्राकट्योत्सव जन्मोत्सव, नए वस्त्र धारण करवाने और पूजा अर्चना आरती के साक्षात दर्शन कर सकेंगे।

जन्माष्टमी पर यह रहेगा श्रीगोविंददेवजी मंदिर में प्रोग्राम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 19 अगस्त को जयपुर शहर के आराध्य गोविंदेदवजी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 4.30 बजे मंगला आरती कर ठाकुर जी की आराधना की जाएगी। सुबह 7.30 बजे धूप आरती होगी। रात 12 बजे से 12.30 बजे तक तिथि पूजन और जन्म अभिषेक होगा। रात 12 बजे तिथि पूजन होगा। तोपों की सलामी के साथ श्रीकृष्ण जन्माभिषेक किया जाएगा।

श्री गोविंददेवजी मंदिर जयपुर में 19 अगस्त जन्माष्टमी पर विशेष झांकियों का समय

झांकी और आरतीसमय
मंगला आरतीसुबह 4.30 बजे से 6.45 बजे
धूप आरतीसुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे
श्रृंगार आरतीसुबह 9.45 बजे से 11.30 बजे
राजभोग आरतीसुबह 11.45 बजे से दोपहर 1.30 बजे
ग्वाल आरतीशाम 4 बजे से 6.30 बजे तक
संध्या आरतीशाम 6.45 बजे से रात 8.30 बजे
शयन आरतीरात 9.15 बजे से 10.30 बजे
तिथि पूजन और अभिषेक-रात 12 बजे से 12.30 बजे
खबरें और भी हैं...