पायलट के विरोध में 70 विधायकों का इस्तीफा:आज ही सुलह की कोशिश, गहलोत गुट ने माकन-खड़गे के सामने 3 पाॅइंट का एजेंडा रखा

जयपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गहलोत समर्थक 70 से ज्यादा विधायक स्पीकर सीपी जोशी के घर इस्तीफा देने पहुंचे। - Dainik Bhaskar
गहलोत समर्थक 70 से ज्यादा विधायक स्पीकर सीपी जोशी के घर इस्तीफा देने पहुंचे।

राजस्थान की राजनीति एक नए मोड़ पर आ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की तैयारी है। उनकी जगह मुख्यमंत्री के रूप में हाईकमान की पसंद सचिन पायलट हैं, लेकिन गहलोत खेमा पायलट के नाम पर नाराज हो गया है। विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत गुट के करीब 70 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचकर इस्तीफा दे दिया है।

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया कि हमारे पास 92 विधायक हैं। हमारी एक ही मांग है कि बगावत करने वाले लोगों में से सीएम न बनाया जाए।

विधायक दल की बैठक रद्द होने के बाद ताजा घटनाक्रम को लेकर सीएम हाउस पर बैठक हुई। बैठक में अजय माकन, मल्लिकार्जुन खड़गे, गहलोत, सचिन पायलट, रघु शर्मा और कुछ वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। गहलोत खेमे के विधायकों को मनाने और उनकी बात सुनने पर चर्चा की गई। कांग्रेस नेता आज ही सुलह करने की कोशिश कर रहे हैं।

UDH मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर जुटे गहलोत समर्थक विधायक। विधायकों से धारीवाल ने कहा कि बगावत करने वालों में से किसी को सीएम बनाना हम स्वीकार नहीं करेंगे।
UDH मंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर जुटे गहलोत समर्थक विधायक। विधायकों से धारीवाल ने कहा कि बगावत करने वालों में से किसी को सीएम बनाना हम स्वीकार नहीं करेंगे।

गहलोत गुट ने 3 बिंदु पर सुलह का प्रस्ताव रखा
खड़गे और माकन के सामने अशोक गहलोत के गुट ने 3 बिंदुओं का प्रस्ताव रखा है। गहलोत गुट का कहना है कि नया सीएम सरकार बचाने वाले 102 विधायकों में से ही होना चाहिए, यानी सचिन पायलट को सीएम न बनाया जाए। इसके साथ ही नए सीएम की घोषणा 19 अक्टूबर को अध्यक्ष के चुनाव के बाद की जाए और गहलोत के पसंद का ही मुख्यमंत्री बनाया जाए।

विधायकों के इस्तीफे का ड्राफ्ट। गहलोत समर्थक सभी विधायकों को यह ड्राफ्ट दिया गया , इस पर नाम लिखकर इस्तीफा सौंप दिया।
विधायकों के इस्तीफे का ड्राफ्ट। गहलोत समर्थक सभी विधायकों को यह ड्राफ्ट दिया गया , इस पर नाम लिखकर इस्तीफा सौंप दिया।

अपडेट्स:

- कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- गहलोत से बात नहीं हुई, लेकिन जल्द समाधान होगा। उन्होंने कहा, न तो मैंने आज सीएम गहलोत से बात की न उन्होंने मुझे कॉल किया। मुद्दे का जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा। माना जा रहा है कि एक बार फिर राजस्थान में विधायकों की बाड़ाबंदी हो सकती है।

- इधर, मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा देर रात सीएम निवास पहुंचे। रात को ऑब्जर्वर से बातचीत के बाद चारों स्पीकर जोशी के बंगले पर पहुंचे। मुख्यमंत्री गहलोत, खड़गे और माकन से हुई बातचीत का ब्योरा विधायकों को दिया। विधायकों ने 19 अक्टूबर तक कांग्रेस अध्यक्ष का रिजल्ट नहीं आने तक पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही है।

- जोशी के बंगले से बाहर निकले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 5 बार कहा- एवरी थिंग इज ओके।

- मंत्री टीकाराम जूली ने जोशी के बंगले से बाहर निकल कर कहा हम अपने घर जा रहे हैं। करीब 90 के आसपास विधायकों ने इस्तीफे दे दिए हैं। अब क्या होगा यह कांग्रेस आलाकमान तय करेगा। सोनिया गांधी से बात होगी उसके बाद ही आगे कुछ हो पाएगा।

- मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा- बैठक में यही तय हुआ है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव होने तक कुछ नहीं होगा ।आगे पार्टी आलाकमान तय करेगी। माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर तक कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं होगी। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के परिणाम आने के बाद अब बैठक होगी। उसके बाद फिर कांग्रेस विधायक दिल्ली जा सकते हैं। दिल्ली में सोनिया गांधी से सभी विधायक मुलाकात करेंगे।

- शाम को मंत्री राजेंद्र गुढ़ा धारीवाल के बंगले के गेट से वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि यहां 101 विधायक नहीं हैं।

इससे पहले रविवार दोपहर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी बैठकों में एक लाइन का रिजोल्यूशन पास करते हैं कि जो हाईकमान तय करेगा, वही हमें मंजूर होगा। यह मीडिया ने फैलाया है कि मैं सीएम पद नहीं छोड़ना चाहता, मैंने तो 9 अगस्त को ही हाईकमान से कह दिया था कि जो सरकार रिपीट करवा सके, उसे ही सीएम बनाना चाहिए।

विधायक दल की बैठक में पहुंची दिव्या मदेरणा व अन्य विधायक। वहीं दूसरी फोटो में मंत्री शांति धारीवाल के घर जुटे गहलोत समर्थक विधायक।
विधायक दल की बैठक में पहुंची दिव्या मदेरणा व अन्य विधायक। वहीं दूसरी फोटो में मंत्री शांति धारीवाल के घर जुटे गहलोत समर्थक विधायक।

- मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने शांति धारीवाल के घर हुई गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक से दूरी बना ली। गुढ़ा धारीवाल के बंगले के गेट से वापस लौट गए। गुढ़ा ने कहा कि बहुमत के लिए 101 विधायक चाहिए, इसके बिना सरकार अल्पमत में होती ही। यहां बैठक में 101 विधायक नहीं हैं, इसलिए मैं नहीं गया। विधायक संदीप यादव, वाजिब अली और लाखन मीना धारीवाल के निवास पहुंच गए हैं। इन्हें राजेन्द्र गुढ़ा अपने कैम्प में बता रहे थे। ग्रुप 6 टूट गया है। खिलाड़ी लाल बैरवा और गिर्राज सिंह मलिंगा गुढ़ा के साथ हैं और बैठक में नहीं गए।

- मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत क्लास के मॉनिटर नहीं है, जिन्हें कि यूं ही बदलकर किसी को सीएम बना दें। बीजेपी ने अगर तोड़फोड़ कर दी तो क्या होगा? सरकार बचाने में जिन 102 विधायकों ने मदद की थी, उनमें से ही सीएम बने। आलाकमान जिस नाम को तय करेगा, वह हमें मंजूर होगा। ​​​​

आज दोपहर से 4 अस्पताल मार्ग स्थित यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर पर गहमागहमी का माहौल है। गहलोत समर्थक विधायक यहीं जुटे हैं।
आज दोपहर से 4 अस्पताल मार्ग स्थित यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर पर गहमागहमी का माहौल है। गहलोत समर्थक विधायक यहीं जुटे हैं।

- सूत्रों के मुताबिक गहलोत सरकार को समर्थन देने वाले कांग्रेस विधायक सचिन पायलट का नाम उछलने से नाराज हैं। वह चाहते हैं कि जो विधायक सियासी संकट के वक्त गहलोत सरकार के साथ रहे, उनकी बात को पूरी तवज्जो दी जाए।

- धारीवाल के बंगले पहुंचे निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा- गहलोत ही सीएम रहने चाहिए। गहलोत के अलावा किसी दूसरे को सीएम बनाया तो निर्दलीय विधायक समर्थन वापस ले लेंगे। मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय बोले- अशोक गहलोत ही रहें मुख्यमंत्री। उन्हें बदला नहीं जाए।

- मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा- हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहें, संयम लोढ़ा एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं, उन्होंने जो कहा है सोच समझकर ही कहा है। इधर, पायलट के घर भी उनके समर्थक विधायक अगली रणनीति पर बातचीत कर रहे हैं।

रविवार दोपहर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ऑब्जर्वर बनकर जयपुर पहुंचे। दोनों विधायक दल की बैठक में विधायकों से रायशुमारी करेंगे।
रविवार दोपहर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ऑब्जर्वर बनकर जयपुर पहुंचे। दोनों विधायक दल की बैठक में विधायकों से रायशुमारी करेंगे।

शांति धारीवाल के घर गहलोत समर्थक विधायकों का जुटना शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी धारीवाल के घर पहुंचे।
शांति धारीवाल के घर गहलोत समर्थक विधायकों का जुटना शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी धारीवाल के घर पहुंचे।

गहलोत ने आज दोपहर जैसलमेर में कहा- अगला सीएम वो नेता हो जो प्रदेश में सरकार रिपीट करा सके। सरकार के कई मंत्रियों ने भी गहलोत के समर्थन में बयान देकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है।

गहलोत ने कहा, सीएम के चयन के लिए विधायक दल की बैठक बुलाना और हाईकमान पर फैसला छोड़ने की परंपरा रही है। यही कांग्रेस की ताकत रही है। मैं कई पदों पर रह चुका हूं, अब नई पीढ़ी को चांस मिलना चाहिए। आज भी आपको उसी विश्वास की झलक देखने को मिलेगी। आपको ज्यादा इधर-उधर सोचने की जरूरत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर तनोट मातेश्वरी मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर तनोट मातेश्वरी मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना की।

उन्होंने कहा कि यह गलत प्रचारित किया गया कि मैं राजस्थान सीएम का पद नहीं छोड़ना चाहता। मैं तो अगस्त में ही हाईकमान को कह चुका कि अगला सीएम उसे बनाइए को सरकार रिपीट करवा सके। अब जो अगला मुख्यमंत्री बनेगा उसे कहूंगा कि वो युवाओं पर ध्यान दे। मेरी कलम गरीब के लिए चली। अब मैं चाहता हूं कि नौजवानों के बीच जाऊं।

मंत्री गर्ग बोले- यह रायशुमारी का वक्त नहीं
मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि 2 साल पहले बीजेपी के साथ मिलकर राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की साजिश की गई थी, तब 102 विधायकों और सहयोगियों ने मिलकर सरकार को बचाया था। गर्ग ने कहा कि पद खाली होने के बाद रायशुमारी होती है, यह रायशुमारी का वक्त नहीं है। आलाकमान का फैसला सभी को मंजूर होगा। हालांकि आलाकमान को राजस्थान की जनता और MLA की अपेक्षाओं को ध्यान में रखना चाहिए।

सोनिया पहले ही एक पद पर रहने का सुना चुकी हैं फैसला
सीएम अशोक गहलोत ने 21 सितम्बर को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि इस दो घंटे की मुलाकात में गहलोत को सोनिया गांधी ने एक ही पद पर रहने और अध्यक्ष पद पर नामांकन करने पर फैसला सुना दिया था। उसके बाद गहलोत ने राहुल गांधी से मुलाकात की और सीएम पद छोड़ने का बयान दिया था।

गहलोत ने राहुल गांधी से उनकी पदयात्रा को लेकर मुलाकात की, तब भी डोटासरा साथ थे। यही कारण है कि इस साथ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
गहलोत ने राहुल गांधी से उनकी पदयात्रा को लेकर मुलाकात की, तब भी डोटासरा साथ थे। यही कारण है कि इस साथ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

ये भी पढ़ें...

1. गहलोत के मंत्री बोले-आलाकमान याद रखे सरकार गिराने की साजिश
राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये तस्वीर भले अभी साफ नहीं हो, लेकिन गहलोत सरकार के मंत्री ने आलाकमान से साफ कह दिया है कि उसे याद रखना चाहिए कि 2 साल पहले बीजेपी के साथ मिलकर राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की साजिश की गई थी, तब 102 विधायकों और सहयोगियों ने मिलकर सरकार को बचाया था। यह बयान रविवार को गहलोत सरकार में राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने दिया। गर्ग भरतपुर दौरे पर थे। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. खाचरियावास बोले- राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो:कहा- मंत्री,विधायक सोनिया-राहुल से मिलकर मन की बात कहेंगे, गहलोत को ही CM रखें

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- राजस्थान में अब नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं है। चुनावों में गहलोत के किए कामों को लेकर ही जाना है तो उन्हें बदलने का तुक नहीं है। गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ CM रहते हैं तो चुनाव में फायदा होगा। (पूरी खबर पढ़िए)

3. मंत्री गुढ़ा बोले- अब पायलट से बेस्ट कोई फेस नहीं:सचिन के नेतृत्व में सरकार रिपीट करेगी कांग्रेस, नवरात्र में CM बन जाएंगे

पायलट और गहलोत के समर्थन में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करते हुए उन्हें सबसे बेस्ट फेस बताया है। गुढ़ा ने कहा- अशोक गहलोत का अब कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय हो गया है। गहलोत के बाद अब मेरी जानकारी में कांग्रेस में पायलट से बेस्ट कोई फेस नहीं है। (पूरी खबर पढ़िए)