गहलोत बोले- राजस्थान में मैं परमानेंट जादूगर:कहा- अपने-आप चलता है मेरा जादू, पर जनता चुनाव हरवा देती है, क्या कर सकते हैं?

जयपुर/ नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के अंदर मेरा जादू परमानेंट है। मैं परमानेंट जादूगर हूं, मेरा जादू अपने आप चलता रहता है। मेरा जादू अलग तरह का जादू है, वो जादू देख लीजिए आप। लगातार सेवा करने का जो मुझे अवसर मिला है, मेरा तो जिंदगी का मकसद है अंतिम सांस तक गरीब, असहाय की सेवा करना। जो गांधीजी ने कहा था उसमें सब आ जाते हैं। गहलोत दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत के इस बयान की सियासी हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

गहलोत ने कहा- गरीब चाहे ब्राह्मण-वैश्य ही क्यों न हो, मैं गरीब के साथ खड़ा हूं। उससे संतोष मिलता है। सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन मैं गरीबों के लिए खड़ा रहता हूंं। मेरा रास्ता था, मैंने दोनों टर्म में शानदार गवर्नेंस दी, एक से बढ़कर एक स्कीम दी हैं।

इस बार जनता कृपा करे हम पर, सरकार रिपीट करवाए
गहलोत ने कहा- हम कई योजनाएं लेकर आए। गरीबों के लिए काम करने पर संतोष मिलता है, अच्छा लगता है, बाकी जनता चुनाव हरवा देती है, उसमें हम क्या कर सकते हैं। इस बार मैं चाहता हूं जनता हमें वापस जिताए, सरकार रिपीट करवाए।

इतने हमने काम किए हैं, हर परिवार में हमारी कोई न कोई स्कीम पहुंच गई है। मुफ्त इलाज की सुविधा मिल गई, यह कम बात है क्या? नहीं है। पब्लिक से आह्वान करूंगा कि इस बार कृपा करो हम पर। सरकार बदलती है तो हमारी स्कीम्स बंद हो जाती हैं।

मैं बचपन से जादू-टोने के खिलाफ, लेकिन मैजिक में विश्वास
गहलोत ने कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ काले कपड़े पहनकर किए गए प्रदर्शन को काला जादू कहने के पीएम मोदी के पर पलटवार करते ​हुए कहा - पीएम काले जादू की बातें करने लग गए, काला जादू आ गया है, काला जादू आ गया है। काला जादू है ये? जादू-टोने हैं?

हम तो बचपन से ही जादू-टोने के खिलाफ रहे हैं। मैजिक अलग चीज है जिस पर मेरा विश्वास है। वो ट्रिक होती है और ये काला जादू जो होता है, ये जादू तो होता नहीं है।

त्याग-बलिदान की कहानियां गायब कर रहे
गहलोत ने कहा- पंडित नेहरू आजादी के अमृत महोत्सव से गायब हैं। क्या बिना नेहरू आजादी की जंग लड़ी गई? राहुल गांधी जी के परिवार के 2-2 लोग शहीद हुए, कभी नाम लेते हैं मोदी जी? त्याग-बलिदान की कहानियों को गायब कर रहे हो। विकास यात्रा को गायब कर रहे हो। उसमें कौन मुसाफिर थे, उनको गायब कर रहे हो, फिर काहे का अमृत महोत्सव मना रहे हो आप लोग?

गहलोत के परमानेंट जादू वाले बयान के सियासी मायने
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में उनका परमानेंट जादू चलने का बयान देकर सियासी चर्चाएं छेड़ दी हैं। राजनीतिक जानकार इस बयान को गहलोत के आगे भी सक्रिय रहकर राजस्थान में लीडरशिप करने से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस की खींचतान के बीच इसे विरोधियों को सियासी मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है।