राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 635 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 128, बीकानेर में 106, चूरू में 51, पाली में 48, कोटा में 44, अलवर में 38, जयपुर में 39, जालौर में 31, बाड़मेर में 29, धौलपुर में 26, भरतपुर में 11, उदयपुर और अजमेर में 10-10, भीलवाड़ा में 9, करौली और बूंदी में 8-8, नागौर और गंगानगर में 6-6, राजसमंद में 5, झुंझुनू और दौसा में 4-4, सीकर में 3, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में 2-2, सिरोही और बांसवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके साथ दूसरे राज्य से आए 3 भी पॉजिटिव मिले। जिसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25571 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें राजसमंद में 2, अजमेर, अलवर, जयपुर और दूसरे राज्यों से आए में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा।
इससे पहले सोमवार को कोरोना के 544 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 105, जालौर में 95, बीकानेर में 62, जयपुर में 52, अलवर में 42, उदयपुर में 31, अजमेर में 20, राजसमंद में 17, बाड़मेर में 16, नागौर में 15, भरतपुर में 13, करौली और धौलपुर में 9-9, कोटा, हनुमानगढ़, गंगानगर और दौसा में 8-8, सिरोही और चूरू में 6-6, डूंगरपुर में 5, सीकर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में 2-2, सवाई माधोपुर, झुंझुनू और भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले। वहीं, 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर और धौलपुर में 2-2, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
5759 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 10 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 25571 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 19169 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 18687 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 5878 एक्टिव केस ही बचे हैं।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 4004(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 4099 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1995, पाली में 1554, उदयपुर में 911, धौलपुर में 872, कोटा में 857, नागौर में 948, डूंगरपुर में 494, अजमेर में 790, झालावाड़ में 384, सीकर में 709, चित्तौड़गढ़ में 215, सिरोही में 678, टोंक में 214, जालौर में 710, भीलवाड़ा में 300, राजसमंद में 392, झुंझुनूं में 459, चूरू में 442, बीकानेर में 1061, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 105, बाड़मेर में 742, मरीज मिले हैं। इसके अलावा, अलवर में 1288, दौसा में 224, बारां में 76, सवाई माधोपुर में 132, करौली में 157, हनुमानगढ़ में 139, प्रतापगढ़ में 151 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 86, बूंदी में 30 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 167 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 524 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 524 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 176 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 42, कोटा में 27, अजमेर में 25, बीकानेर में 18, नागौर में 18, धौलपुर में 13, पाली में 15, अलवर, सिरोही और सवाई माधोपुर में 8-8, उदयपुर और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बाड़मेर में 5, करौली और बारां में 4-4, राजसमंद, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 33 व्यक्ति की भी मौत हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.