राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू से भी इनकार किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा- राजस्थान में अभी सरकार लॉकडाउन का कोई विचार नहीं कर रही है। लोग सावधानी बरतें और इसे गंभीरता से लें।
गहलोत ने कहा- हम चाहते हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, हाथों को सैनिटाइज करें, मास्क लगाएं और वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं। यह बहतु जरूरी है। अभी जो लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, उनमें एक भी सीरियस नहीं है। इसका कारण है कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगी हुई है। सबको वैक्सीन लगाना जरूरी है। गहलोत ने कहा- कोरोना की पहली, दूसरी लहर और अब में फर्क है। यह कम घातक है। कई देशों में ओमिक्रॉन आ रहा है, लेकिन वहां पिछली बार की हाहाकार नहीं मचा है। चिंता इस बात की है कि एक्सपर्ट यह कह रहे हैं कि यह जब तेजी से फैलता है, तो इसमें कई म्युटेंट बनकर नया वैरिएंट बन जाता है। ऐसी हालत में यह सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है। 125 देशों में यह फ़ैल चुका है लेकिन मौतें न के बराबर हैं।
लॉकडाउन से रोजगार और बिजनेस प्रभावित होने की आशंका
सीएम और सरकार के कई मंत्री कह चुके हैं लॉकडाउन से रोजगार और बिजनेस पर बुरा असर पड़ता है। लॉकडाउन की नौबत न आए, इसके लिए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें।
कोरोना की दूसरी लहर में भी पहले लॉकडाउन से इनकार किया था
कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होने के समय भी सीएम अशोक गहलोत ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सरकार लॉकडाउन नहीं लगाएगी। सीएम के इस बयान के बाद जब कोरोना के केस बढ़ने लगे तो सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था।
कल से लागू होगी नई गाइडलाइन
राजस्थान में कोरोना की नई पाबंदियों की गाइडलाइन कल 7 जनवरी से लागू हो रही है। इस गाइडलाइन में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना का प्रावधान है। जयपुर और जोधपुर के शहरी क्षेत्र में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी है। धार्मिक केंद्रों पर पूजा सामग्री और प्रसादी पर रोक है।
जयपुर में वैशाली नगर, बनीपार्क, गलतागेट व विद्याधर नगर में बनाए पांच कंटेंटमेंट जोन
जयपुर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले दो दिनों से 1000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। ऐसे में जयपुर पुलिस ने शहर में कंटेंटमेंट जोन बनाना शुरु कर दिया है। गुरूवार को पुलिस ने शहर में वैशाली नगर, बनीपार्क, गलतागेट व विद्याधर नगर में बनाए पांच कंटेंटमेंट जोन घोषित किए। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ जिले में गलतागेट इलाके में प्लॉट नंबर ए-2 डी और प्लॉट नंबर बी-4, रघुनाथ कॉलोनी में कंटेंटमेंट बनाया है।
विद्याधर नगर इलाके में सेक्टर 6 में प्लॉट संख्या 34 में कंटेंटमेंट जोन बनाया है। इसके अलावा वेस्ट जिले में वैशाली नगर में प्लॉट नंबर 56, अशोक वाटिका शिवराज निकेतन और बनीपार्क इलाके में प्लॉट नंबर जी 9 के सामने व दोनों तरफ के क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इन सभी जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा रहेगा।
तीसरी लहर झेल रहे राजस्थान की जनता करेगी राज्य सरकार का कोरोना टेस्ट सर्वे में भाग लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.