राजस्थान में जल्दी आया मानसून, देरी से जाएगा:विदाई से पहले बारिश का कोटा पूरा, बीसलपुर बांध में पानी आने से जयपुर, अजमेर में पीने के पानी की नहीं होगी किल्लत

जयपुरएक वर्ष पहलेलेखक: दिनेश पालीवाल

राजस्थान में जून में समय से पहले आए मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। अब तक सामान्य से 17 फीसदी अधिक बारिश हुई है। पहली बार जयपुर में बारिश के बीच बिजली गिरने से एक ही जगह पर 11 लोगों की मौत हो गई। बीसलपुर बांध में 46.37 फीसदी पानी आ चुका है। इससे जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों में पीने के पानी की किल्लत नहीं होगी। कुछ जिलों में सूखे की स्थिति जरूर है। पढ़िए राजस्थान के मानसून की सिलसिलेवार यात्रा...।

खबरें और भी हैं...