राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों के साथ ही 78 पंचायत समितियों में भी चुनाव करवाए जाएंगे। 3 चरणों में होने वाली इलेक्शन की शुरुआत 11 अगस्त से होगी। शेड्यूल के मुताबिक पहले चरण की वोटिंग 26 अगस्त, दूसरे चरण की 29 अगस्त और तीसरे चरण की वोटिंग 1 सितंबर को होगी। जिला प्रमुख और प्रधान के लिए वोटिंग 6 सितंबर और उप प्रमुख और उप प्रधान के लिए वोटिंग 7 सितंबर को होगी।
चुनावों की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दिन पहले ही राज्य सरकार को पत्र लिखकर तीसरी लहर की आशंका जताई है। इसे कंट्रोल करने के लिए अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में आने वाले तमाम त्योहारों पर भीड़ रोकने की सलाह दी गई है।
हाईकोर्ट के आदेश पर करवाए गए चुनाव, श्रीगंगानगर में टला
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 19 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट में 7 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव करवाने के आदेश दिए थे। ये चुनाव अगले माह तक करवाने के लिए कहा था। जबकि शेष 5 जिलों में 31 अक्टूबर तक चुनाव करवाने के आदेश है। इन्ही आदेशों की पालना में आयोग ने कोरोनाकाल के बीच चुनाव करवाने की घोषणा कर दी। हालांकि श्रीगंगानगर जिले में सादुलशहर पंचायत समिति का पुनर्गठन नहीं होने के कारण वहां चुनाव टाल दिए।
ये है चुनाव कार्यक्रम
ये रहेगी खर्च की सीमा
जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने पर खर्च की सीमा 1.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। पंचायत समिति सदस्य के लिए खर्च सीमा अधिकतम 75 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
जयपुर में 22 पंचायत समितियों में होंगे चुनाव
राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां जिला परिषद के 51 मेंबर के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 22 पंचायत समितियों में भी चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर, झोटवाड़ा में वोट पड़ेंगे। दूसरे चरण में फागी, माधोपुराजपुरा, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद और गोविंदगढ़ में मतदान होगा। तीसरे चरण में तूंगा, बस्सी, आंधी, कोटखावदा, सांगानेर, जमवारामगढ़ और चाकसू पंचायत समितियों में चुनाव होंगे। इन सभी 22 पंचायत समितियों में कुल 446 सदस्य चुने जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.