अनंत ऐरन/विष्णु शर्मा. राजस्थान के सियासी घमासान का शुक्रवार को 22वां दिन है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के 90 विधायकों को 3 स्पेशल प्लेन से जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया गया। उन्हें यहां फाइव स्टार होटल सूर्यगढ़ में ठहराया गया है। गहलोत भी जैसलमेर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा- अमित शाह जी आपको यह क्या हो गया है? हर वक्त सोचते हैं कि सरकार कैसे गिराऊं?
गहलोत ने भाजपा पर 3 आरोप लगाए
पहले सीएम गहलोत गुट के 95 विधायकों के पहुंचने की चर्चा थी
पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत उनके गुट के 95 विधायकों के पहुंचने की चर्चा थी। लेकिन, रात को साफ हुआ कि सरकार के 7 मंत्री और 5 विधायक जैसलमेर नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह सभी शनिवार को आएंगे। जैसलमेर नहीं पहुंचने वाले मंत्रियों में प्रताप सिंह, रघु शर्मा, अशोक चांदना, लालचन्द कटारिया, सुभाष गर्ग, उदयलाल आंजना और भंवरलाल मेघवाल के नाम शामिल। वहीं, पांच विधायक जगदीश जांगिड़, अमित चाचाण, परसराम मोरदिया, बाबूलाल बैरवा, बलवान पूनिया भी नहीं पहुंचे हैं।
गहलोत ने कहा- विधायक एक ही जगह रहकर तंग आ गए थे
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विधायक एक ही जगह पर रहकर तनाव में आ गए थे, इसलिए उन्हें शिफ्ट करना पड़ा। इससे दबाव कम होगा। सभी विधायक पिछले 18 दिन यानी 13 जुलाई से जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में ठहरे थे।
2 विधायक कल जाएंगे जैसलमेर
बताया जा रहा है कि प्लेन में जगह नहीं होने के कारण 2 विधायक अमित चंदन और जगदीश चंद्र फेयरमॉन्ट होटल लौट आए। ये दोनों कल सुबह रवाना होंगे। गहलोत बाद में जयपुर लौट आएंगे। सरकारी कामकाज देखने के लिए उनके साथ 3-4 मंत्री जयपुर में ही रहेंगे। विधानसभा सत्र शुरू होने तक जैसलमेर भेजे गए विधायक वहीं रहेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से सत्र की मंजूरी दी है।
होटल सूर्यगढ़ की सुरक्षा बहुत सख्त
जैसलमेर में सम रोड पर स्थित होटल सूर्यगढ़ किसी प्राचीन किले जैसा दिखता है। इसमें एक ही मेन गेट है, इसलिए इसमें किसी बाहरी व्यक्ति को आसानी से प्रवेश नहीं मिल पाता। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस होटल को चुना गया। पीले पत्थरों पर शानदार कारीगरी के साथ बने इस होटल के मालिक मेघराज सिंह है। उनका प्रदेश के शराब कारोबार पर कभी एकछत्र राज था। बाद में वे रॉयल्टी ठेके लेने लगे। मेघराज का एक होटल बीकानेर में भी है। जैसलमेर का होटल मेघराज के बेटे मानवेन्द्र सिंह संभालते हैं।
बसपा विधायकों के मामले में गहलोत का भाजपा से सवाल
उधर, भाजपा ने सरकार पर हमला किया है। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि अगर कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है तो विधायकों को कैद क्यों किया जा रहा है?
अपडेट्स...
हॉर्स ट्रेडिंग के डर से विधायक शिफ्ट किए गए
गहलोत ने कहा- अब विधायकों की कीमत अनलिमिटेड हो गई
मुख्यमंत्री गहलोत ने बागियों पर हमला करते गुरुवार को कहा कि जो लोग गए हैं, पता नहीं उनमें से किस-किस ने पहली किश्त ले ली है? कइयों ने पहली किश्त नहीं ली है, उन्हें वापस आना चाहिए। जिस रात से विधानसभा सत्र की तारीख तय हुई, उसी रात से विधायकों के पास फोन आने लगे हैं, हॉर्स ट्रेडिंग के लिए विधायकों के रेट भी बढ़ गए हैं। पहले 10, 15, 25 करोड़ की कीमत थी, अब अनलिमिटेड है। अमित शाह को सरकार गिराने के इरादे छोड़ देने चाहिए।
राजस्थान की सियासी उठापटक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.