राजस्थान में मौसम में हुए हल्के बदलाव और कुछ इलाकों में हल्की बारिश से बिजली की डिमांड में कुछ कमी आई है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में शॉर्ट टर्म के लिए बिजली कम्पनियों ने पावर कट से उपभोक्ताओं को राहत दी है। वहीं, ओवरऑल प्रदेश में बिजली संकट के हालात गम्भीर होते जा रहे हैं। 30 अप्रैल को राजस्थान में 30 करोड़ 33 लाख यूनिट बिजली की रोजाना डिमांड रिकॉर्ड हुई। जबकि उपलब्धता 25 करोड़ 91 लाख यूनिट बिजली की रही।
राजस्थान में करीब 5 करोड़ 35 लाख यूनिट रोजाना डिमांड से बिजली कम पड़ रही है। जिसका गैप कटौती करके पूरा करना पड़ रहा है। बिजली की डिमांड 1 अप्रैल 2022 को 23 करोड़ 42 लाख यूनिट थी। 6 करोड़ 91 लाख यूनिट बिजली की डिमांड एक ही महीने के अंदर-अदर बढ़ गई।
तीनों बिजली कम्पनियां कर रहीं लोड शेडिंग से बिजली कटौती
इस कारण लोड शेडिंग करके 5 करोड़ 34 लाख 55 हजार यूनिट बिजली कटौती करनी पड़ी है। जयपुर डिस्कॉम की बिजली डिमांड 12 करोड़ 15 लाख 67 हजार यूनिट रही। जयपुर डिस्कॉम एरिया में 1 करोड़ 83 लाख 42 हजार यूनिट बिजली कटौती की गई। अजमेर डिस्कॉम में बिजली डिमांड 814.37 लाख यूनिट रही। अजमेर डिस्कॉम एरिया में 1 करोड़ 44 लाख 34 हज यूनिट बिजली लोड शेडिंग कर काटी गई। जोधपुर डिस्कॉम में 10 करोड़ 3 लाख 3 हजार यूनिट बिजली की डिमांड रही। जहां 2 करोड़ 6 लाख 79 हजार यूनिट बिजली कटौती करनी पड़ी।
गांवों में 6 से 8 घंटे बिजली कटौती
सम्भागीय मुख्यालयों पर 1 घंटा, जिला मुख्यालयों पर 2 घंटा, नगरपालिका और 5 हजार से ज्यादा आबादी वाले कस्बों में 3 घंटा बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा भी जमकर ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों से बिजली काटी गई है। जयपुर डिस्कॉम के ग्रामीण एरिया में 315 फीडरों, अजमेर डिस्कॉम के ग्रामीण एरिया में 287 और अजमेर डिस्कॉम के ग्रामीण एरिया में 301 फीडरों पर आधा घंटे से ज्यादा बिजली कटौती लोड शेडिंग के जरिए हुई है।
सूत्र बताते हैं कि ग्रामीण इलाकों में 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती अलग-अलग समय पर की गई। इसी तरह तीनों बिजली कंपनियों- जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम एरिया में अपने 75-75 ग्रामीण फीडरों से आधा घंटे से कम समय के लिए बिजली कटौती अलग से की है। 33 केवी के फीडरों को स्विच ऑफ करके और रोटेशन आधार पर चलाकर यह कटौती की गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.