राजस्थान के किसानों को खुश करने की कोशिश:लक्की ड्रॉ विनर को मिलेगा ट्रैक्टर; धनतेरस पर लॉन्च हुई स्कीम

जयपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान स्टेट सीड कॉर्पोरेशन (बीज निगम) प्रदेश के किसानों को गिफ्ट में ट्रैक्टर और दूसरे उपकरण देगा। बीज निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को लॉटरी के जरिए 33 जिलों में कुल 33 ट्रैक्टर दिए जाएंगे। धनतेरस के मौके पर शनिवार को बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने इस योजना को लॉन्च किया है। इस योजना का नाम 'राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना' रखा गया है।

राजीव गांधी बीज उपहार योजना में बीज निगम ने 4 करोड़ रुपए का बजट रखा है। यह स्कीम प्रदेश भर में आज से लॉन्च हो गई है। किसी भी खाद बीज भंडार से राजस्थान बीज निगम का बीज खरीदने वाला किसान लक्की ड्रॉ में भाग ले सकेगा। इसके लिए बीज खरीद की रसीद जमा करवानी होगी। निजी कंपनियों से मुकाबले के लिए बीज निगम ने किसानों को लुभाने के लिए गिफ्ट देने का फैसला किया है।

गांधी परिवार के नेताओं के नाम पर योजना लॉन्च करने पर सियासत तय
राजीव गांधी के नाम से योजना लॉन्च करने पर अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू होना तय माना जा रहा है। BJP पहले भी गांधी परिवार के नाम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम करने पर सवाल उठाती रही है। राजस्थान सरकार की कई योजनाओं के नाम पहले से ही गांधी परिवार के नाम पर है। राजीव गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र , इंदिरा रसोई योजना, राजीव गांधी किसान मित्र योजना, इंदिरा प्रियदर्शन फंड सहित बड़ी संख्या में योजनाएं गांधी परिवार के नेताओं के नाम पर चल रही हैं। इस लिस्ट में अब एक और योजना का नाम शामिल हो गया है।

राजीव गांधी के नाम से योजना लॉन्च करने के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि राजीव गांधी हमारे प्रधानमंत्री रहे हैं, वे देश को 21 वीं सदी का आधुनिक भारत बनाने की शुरुआत करने वाले थे। हमारे देश के विजनरी प्रधानमंत्री के नाम पर हमने योजना का नाम रखा है, इसमें किसी पार्टी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान की महिलाओं को दीपावली के बाद फ्री स्मार्टफोन

चिरंजीवी कार्डधारी 1.35 करोड़ महिलाओं को प्रदेश सरकार दीपावली के बाद माेबाइल बांटना शुरू करेगी। हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर 15 नवंबर के बाद फोन बांटे जाएंगे। राजकॉम्प के महाप्रबंधक सीपी सिंह ने बताया कि हैंडसेट सैमसंग, नोकिया और जियो के होंगे जो 3 साल के डेटा बैकअप के साथ दिए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें

क्या खड़गे भूलेंगे 25 सितम्बर की जयपुर की वो रात?:प्रेशर पॉलिटिक्स से नाराज हुए थे; धारीवाल-जोशी और राठौड़ पर ले सकते हैं फैसला

राजस्थान कांग्रेस में सियासी बवाल के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए मल्लिकार्जुन खड़गे पर अब सभी की निगाह टिकी है। सबसे ज्यादा उत्सुकता यह है कि अब प्रदेश के तीन नेताओं मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का भविष्य क्या रहने वाला है? (पूरी खबर पढ़ें)