विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान बिजली, पानी, शिक्षा और करप्शन के मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने ही सरकार को घेरा। सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी और हरीश मीना ने सरकार को कई मुद्दों पर खरी-खरी सुनाई।
मीना ने सरकार के करप्शन के प्रति जीरो टोलरेंस के दावे पर सवाल उठाए। मोदी ने किसानों को बिजली नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए सरप्लस बिजली के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया।
नीमकाथाना से कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी ने कहा- किसानों को समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है। सरकार दावा करती है कि हम बिजली में सरप्लस है, जब सरप्लस है तो फिर कहीं बिजली सप्लाई के तंत्र में गड़बड़ी है।
मेरे यहां दो 33 केवी के ग्रिड सब स्टेशन के लिए पिछले चार साल से लगातार प्रयास कर रहा हूं। मंजूरी भी मिल गई, लेकिन फाइल पता नहीं कहां अटकी है, इसके आदेश कहां दबे पड़े हैं। मेरे क्षेत्र के अलावा कई जगह 33 केवी के सब स्टेशन बन गए। एक जगह तो फीडर से दूरी 48 किलोमीटर की है, जबकि नियमानुसार 9 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी नहीं होनी चाहिए।
जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब बिजली काट देते हैं
सुरेश मोदी ने कहा- किसानों को बिजली नहीं मिलने से फसलें जल रही हैं। किसानों को कम से कम छह घंटे बिजली तो देनी ही चाहिए। बिजली सप्लाई की व्यवस्था को फसल पकने तक अच्छी करें। पहले 22 घंटे टू फेस बिजली मिलती थी। अब शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली काट देते हैं।
जब बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उस वक्त बिजली काटना बहुत गलत है, इससे सबको दिक्कत होती है। उन्होंने चिरंजीवी योजना में कई स्तर की खामियां हैं, जिन्हें सुधारना जरूरी है। कई निजी अस्पतालों में आप चिरंजीवी में इलाज करवाने जाते हैं तो जूनियर डॉक्टर इलाज करता है। गैर चिरंजीवी में है तो सीनियर डॉक्टर इलाज करता है।
BJP विधायक बोले- मजबूरी का नाम राजस्थान का गांधी
बहस के दौरान बीजेपी विधायक ज्ञानचंद पारख ने सरकार को जमकर घेरा। पारख ने कहा- राजस्थान का मुख्यमंत्री आज मजबूर है। अब तो कहावत बन गई कि मजूबरी का नाम राजस्थान का गांधी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री को हमने इतना मजबूर कभी नहीं देखा। एक तो कोरोना और एक आपकी पार्टी का कोरोना, आपकी सांसें निकाल रहा है। ऐसे में प्रदेश को संभालना मुश्किल हो गया। हमने देश-प्रदेश की मजबूत कांग्रेस देखी है। कांग्रेस जो पाकिस्तान के दो टुकड़े करवाने का दंभ भरती है। वह आज देश के टुकड़े करने वाली टुकड़े-टुकड़े गैंग की गिरफ्त में है। राहुल गांधी की यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादा टुकड़े -टुकड़े गैंग के लोग थे।
पारख ने कहा- तबादला पोस्टिंग में भारी करप्शन है। मुख्यमंत्री एक बार शिक्षकों के सम्मेलन में थे और वहां पूछा कि क्या ट्रांसफर के लिए पैसा देना पड़ता है, तो सभी शिक्षकों ने चिल्लाकर कहा कि देना पड़ता है। क्या मजबूरी है मुख्यमंत्री की,जब मुख्यमंत्री के सामने शिक्षक कह रहे हैं कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसा देना पड़ता है।
हमने 1985 में उस कांग्रेस को देखा है जिसने दागी नेता चाहे कितना बड़ा हो उसका टिकट काट दिया था। आज उनके चंगुल में फंस रहे हो। कोई भी रिश्वत में पकड़ा जाता है तो कहता है कि ऊपर तक पैसा देना पड़ता है। यह ऊपर वाला कौन है? जिस दिन ऊपर वाला पैसा लेना बंद कर देगा, उस दिन नीचे भ्रष्टाचार अपने आप बंद हो जाएगा।
देवनानी बोले- सीएम लाचारी का अनुभव कर रहे
बहस के दौरान बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की खेमेबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। देवनानी ने कहा- मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम की लड़ाई में जनता पिस रही है। अफसर मंत्रियों की नहीं मान रहे हैं, मंत्री विधायकों की नहीं मान रहे। स्तरहीन बयानबाजी हो रही है। इससे राजस्थान की छवि बिगड़ रही है। मुख्यमंत्री खुद लाचारी का अनुभव कर रहे हैं।
सीएम के सलाहकार ने सरकार पर उठाए सवाल
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और गंगापुर से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सरकार को पानी की किल्लत के मुद्दे पर जमकर घेरा।
जलदाय मंत्री महेश जोशी के जवाब से असंतुष्ट सीएम सलाहकार ने कहा- मेरे इलाके में 16 साल पहले चंबल-नादौती पेयजल प्रोजेक्ट लटका हुआ पड़ा है। मेरा पूरा इलाका बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है। इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया। जिस एसपीएमएल कंपनी को काम दिया उसे 2008 तक पहले फेज का और 2016 तक दूसरे फेज का काम पूरा करना था। अब भी काम पूरा नहीं हुआ और कंपनी को पेमेंट कर दिया। पांचना बांध से पानी नहीं दिया जा रहा।
रामकेश मीणा को स्पीकर ने टोका, लेकिन वे लगातार बोलते रहे। बाद में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि कंपनी के खिलाफ नियमों में रहकर ही एक्शन लिया जाता है, आगे भी एक्शन होगा। काम में देरी करने पर कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया है। चंबल, सवाईमाधोपुर, नादौती पेयजल प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट के 29 गांव बचे हैं।
19 सितंबर 2013 को सवाईमाधोपुर जिले और सिटी के साथ करौली के 109 गांवों को पेयजल प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए 567 करोड़ का बजट जारी किया। इसका काम इस साल जून तक पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री के जवाब पर सीएम सलाहकार ने जमकर सवाल उठाए और कहा कि पिछले 16 साल से प्रोजेक्ट पूरा नहीं होना गंभीर बात है।
मर्डर और धोखाधड़ी के आरोपियों को बनाया वक्फ कमेटी का मेंबर
मर्डर और धोखाधड़ी के आरोपियों को वक्फ कमेटी में मेंबर और पदाधिकारी बनाए जाने पर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जमकर तनातनी हुई। बीजेपी विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के सवाल पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने सदन में बताया कि वक्फ कमेटी के पदाधिकारी मनोनीत करने पर क्रिमिनल केस से जुड़ा शपथ पत्र लिया जाता है। अब तक किसी मेंबर के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। मंत्री के जवाब पर सिंघवी ने नाराजगी जताई।
इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सवाल उठाते हुए कहा- वक्फ कमेटी में पांच-पांच मेंबर ऐसे हैं, जिनके खिलाफ मर्डर और धोखाधड़ी जैसे केस चल रहे हैं। मंत्री कह रहे हैं कि शपथ पत्र लिए गए हैं। फिर किस बात के शपथ पत्र लिए हैं?
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने दखल देते हुए कहा- इस पूरे मामले की जांच करवाई जानी चाहिए। बीजेपी विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने कहा- अपराधियों को मेंबर बनाया है, इस पर कार्रवाई हो। सिंघवी को स्पीकर ने बोलने की मंजूरी नहीं दी, फिर भी सिंघवी बोलते रहे। स्पीकर ने सिंघवी को जमकर डांट लगाई।
ये भी पढ़ें
छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के लिए विधायक की परमिशन!:थप्पड़कांड के बाद फरमान; बेनीवाल- भाटी से लेकर पूर्व छात्रनेताओं ने बताया 'हिटलरशाही'
महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के दौरान हुए थप्पड़कांड के बाद हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट का एक फरमान चर्चा में है। प्रदेशभर में इस फरमान का विरोध भी हो रहा है। आदेश के मुताबिक अब छात्र नेता को कार्यालय उद्घाटन करने से पहले वहां के स्थानीय विधायक से परमिशन लेनी होगी। राजस्थान के सभी यूनिवर्सिटीज और उनसे संबद्ध कॉलेज के लिए यह आदेश लागू होगा। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.