पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजधानी जयपुर के तीन कारोबारी समूहों पर पड़े आयकर छापों में सबसे चौंकाने वाला मामला ज्वेलर समूह सिल्वर आर्ट ग्रुप के ठिकाने पर मिली सुरंग का रहा। इस सुरंग से जब्त सैकड़ों करोड़ के बेनामी संपत्ति और अघोषित आय के दस्तावेजों की जांच में आयकर विभाग जुटा है। आयकर विभाग के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब तक की छापेमारी में इस तरह सुरंग बनाकर राज दफन करने का मामला कभी नहीं देखा।
सुरंग में मिला काली कमाई का खजाना
सिल्वर आर्ट ग्रुप पर तीन दिन से आयकर छापों की कार्रवाई जारी है। पहले दिन 19 जनवरी को जब समूह के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई हुई तो शुरुआत में आयकर अफसरों को कुछ हाथ नहीं लगा। आयकर अफसरों के पास पुख्ता सबूत थे लेकिन मौके पर कुछ सबूत हाथ नहीं लग रहे थे। इस पर मौके पर गए अफसरों को शक हुआ तो पूरे परिसर में तहखानों, बेसमेंट और दीवारों की बारीकी से जांच करना शुरू किया।
दो दीवारों के बीच के भाग को खोदकर बनाई सुरंग
करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आयकर अफसरों को सफलता मिली तो वह देखकर दंग रह गए। एक कमरे में एक दीवार के आगे दूसरी दीवार खड़ी की गई थी, दोनों दीवारों के बीच के भाग को खोदकर गहरा कर दिया था। बारीकी से जांच करने पर एक ढक्कननुमा छेद मिला, उस ढक्कन को हटाने पर एक पतली सुरंग का दरवाजा मिला जिसमें एक आदमी भी बहुत मुश्किल से प्रवेश कर सकता था।
सुरंगनुमा इस तहखाने को देखकर एकबारगी तो आयकर अफसर भी चौंक गए। सुरंग की तलाशी ली तो अंदर खजाना ही छिपा हुआ मिला। सुरंग में बड़ी संख्या में ज्वैलरी, अकूत काली कमाई के दस्तावेज और बेनामी लेनदेन के सबूत छिपाए गए थे। काले धन से जुड़े डिजिटल डेटा को भी हार्ड डिस्क में छिपाकर इसमें रखा था।
सीबीडीटी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में भी सुरंग का जिक्र
ज्वैलर समूह की सुरंग को देखकर आयकर विभाग के अफसर हैरान हैं। आयकर अफसरों का कहना है कि अब तक की आयकर कार्रवाइयों में यह पहला मौका है जब इस तरह किसी ने रहस्मयी खजाने की कहानियों की तर्ज पर गुप्त सुरंग बनाकर कालाधन छिपा रखा हो। सीबीडीटी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में भी सुरंग का जिक्र है।
सुरंग से जब्त सबूतों से अब तक 525 करोड़ की अघाषित आय उजागर
ज्वेलर्स समूह के यहां अब तक 525 करोड़ की अघोषित आय के दस्तावेज मिल चुके हैं। जब्त दस्तावेजों में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्वेलर समूह ने 122 करोड़ रुपए नकद अलग- अलग लोगों और कारोबारियों को ब्याज पर दे रखे हैं। ब्याज से होने वाली अघोषित आय कर्मचारियों और कारीगरों के बैंक खातों में आने के भी सबूत मिले हैं।
पुलिस कमिश्नर बोले- आयकर विभाग से मूर्तियों व एंटीक सामान की जानकारी ले रहे हैं, ताकि पता चले- ये कहां से लाई गईं
आमेर रोड जलमहल के सामने सिल्वर आर्ट ग्रुप के नवरत्न सर्राफ और किशन सर्राफ की फर्म है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सुरंग में मिली मूर्तियां और एंटीक आइटम की जानकारी जुटाने के लिए हमारी टीम इनकम टैक्स से संपर्क कर रही है। ताकि पता चल सके कि यह एंटीक आइटम कहां से लाए गए हैं। अगर इन्हें किसी आपराधिक गतिविधि के जरिए लाया गया है, तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैशबैक; 2003 में पकड़ा गया था वामन नारायण घीया गैंग, उसके पास से मिली थीं 900 से ज्यादा मूर्तियां और एंटीक आइटम
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने वर्ष 2003 में एसपी नॉर्थ रहते हुए दिल्ली रोड स्थित एक फार्म हाउस में दबिश देकर एंटीक आइटम तस्कर वामन नारायण घीया गैंग का खुलासा करके 38 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे 900 से ज्यादा मूर्तियां, कलाकृतियां और एंटीक आइटम बरामद किया गया था।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.