सचिन पायलट समर्थक परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने सीएम अशोक गहलोत के नजदीकी RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पर हमला बोला है। गावड़िया ने धर्मेंद्र राठौड़ के बिना बताए रविवार को परबतसर क्षेत्र का दौरा करने पर सवाल उठाते हुए उन पर दलाली करने और BJP से मिलीभगत करने के आरोप लगाए हैं।
गावड़िया ने कहा- 'जूते-चप्पल उठाकर सेवा चाकरी की, उन्हें आरटीडीसी अध्यक्ष बना दिया। ये पार्टी का नुकसान कर रहे हैं। किसी की चापलूसी करके नेता बन जाए और किसी विधायक के क्षेत्र में जाकर पार्टी का नुकसान करें तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
गावड़िया ने कहा- धर्मेंद्र राठौड़ कोई जन नेता तो नहीं हैं। ये लोग तो चापलूसी करके नेता बने हुए हैं, कागजी नेता हैं। इनके कहीं आने-जाने से क्या फर्क पड़ने वाला है? काबिलियत होती तो पार्टी टिकट भी देती है। लोगों के बीच जाते हैं तो जनता चुनाव भी जितवाकर भेजती है।
पिछले दिनों साथी विधायक वेद ने कहा था कि इनका दलाली का काम है। इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, कौन सरकार में है। कौन मुख्यमंत्री है। इनको तो दोनों सरकारों में दलाली करनी है। आज जिस तरह धर्मेंद्र राठौड़ परबतसर आए, हमें कोई सूचना नहीं थी। ये जिस तरह के कार्यक्रमों में गए, लोगों ने ही हमें सूचना दी। ये तो कहीं भी किसी के भी चले जाते हैं।
धर्मेंद्र राठौड़ जहां भी जा रहे हैं पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं
गावड़िया ने कहा- हम कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। पार्टी के लिए काम करते हैं। आज धर्मेंद्र राठौड़ परबतसर आए तो BJP के कार्यकर्ता इनकी अगुवाई करते हैं। आज भी ये BJP के लोगों को साथ लेकर घूम रहे थे। हम यह बात हाईकमान तक पहुचाएंगे। चप्पल-जूते उठाकर जिन्होंने सेवा चाकरी की, उन लोगों को आरटीडीसी अध्यक्ष बना दिया। ये कर क्या रहे हैं? जहां भी जा रहे हैं। पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस का नुकसान कर रहे हैं। हम सारी बातें दिल्ली में हाईकमान तक पहुंचाएंगे।
चापलूसी करके नेता बन गए
विधायक ने कहा- ये जिस तरह खुद को गहलोत का नजदीकी बताते हैं, इनके एक्ट देखिए। आज परबतसर में BJP के लोग इनका साफा पहनाकर स्वागत कर रहे थे। पहले भी परबतसर क्षेत्र में रामदेव के कार्यक्रम में आए थे। BJP के लोगों को साथ लेकर आए थे। हम किसी के आशीर्वाद से नहीं जनता के आशीर्वाद से जीतते हैं।
धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर में दलित बुजुर्ग को धक्का दिया तो लोगों ने पीट दिया था
गावड़िया ने कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ को खुद नहीं पता, करना क्या है? ये कभी बानसूर चले जाते हैं। कभी पुष्कर चले जाते हैं। पिछले दिनों पुष्कर में एक दलित वर्ग के बुजुर्ग ने इनका हाथ पकड़कर कहा कि आप यहां से चुनाव लड़ना चाहते हो तो हमारे काम कराओ। इस पर उन्होंने दलित बुजुर्ग को धक्का दे दिया। दलित बुजुर्ग के साथ के चार पांच लोगों ने इन पर हाथ उठा दिया। उस घटना का वीडियो नहीं बना तो बात दबी की दबी रह गई।
राठौड़ आज परबतसर के दौरे पर थे, विधायक गावड़िया साथ नहीं थे
आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ आज नागौर जिले के परबतसर के दौरे पर थे। राठौड़ के परबतसर दौरे में कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया कहीं नहीं दिखे। गावड़िया ने कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ ने दौरे की सूचना ही नहीं दी। परबतसर में राठौड़ ने जयमल छात्रावास में स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें पूर्व BJP विधायक मानसिंह किनसरिया सहित कई नेता भी शामिल हुए। राठौड़ ने परबतसर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस घटना से कांग्रेस की खींचतान फिर से उजागर हो गई है।
गहलोत-पायलट समर्थकों के बीच खींचतान बढ़ने के संकेत
25 सितंबर को अशोक गहलोत समर्थकों के कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के बाद से सचिन पायलट समर्थकों ने चुप्पी साध रखी थी। गावड़िया के बयान से अब पायलट खेमे की चुप्पी टूट गई है, अब सियासी खींचतान और बयानबाजी का दौर फिर तेज होने के आसार हैं। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को विधायक दल की पैरेलल बैठक के इंतजाम करने के आरोप में 27 सितंबर को शांति धारीवाल और महेश जोशी के साथ कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में एक्शन पैंडिंग है।
ये भी पढ़ें
मानगढ़ धाम राष्ट्रीय स्मारक बनेगा, 6 महीने से तय:1 नवंबर को PM की घोषणा संभव, गहलोत बोले- इवेंट बाद गुजरात में चुनाव घोषित होंगे
1 नवंबर को PM नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में आदिवासियों के तीर्थ मानगढ़-धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि पिछले 6 महीने से खुद पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर ही इसकी तैयारियां चल रही हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.