• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Said It Was A Mistake To Lose Jodhpur While In Government, After A Lot Of Rubbing, Our Government Was Formed

पायलट बोले- गहलोत बुजुर्ग-पितातुल्य, मुझे नाकारा-निकम्मा भी बोल चुके:कहा- सरकार रहते जोधपुर हारना चूक, खूब रगड़ाई के बाद हमारी सरकार बनी

जयपुर/टोंकएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान सरकार गिराने के षड्यंत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट के मिले होने के सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद कांग्रेस में वार-पलटवार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के बयान के तीसरे दिन अब सचिन पायलट ने गहलोत पर तंज कसे हैं।

सचिन ने कहा- आज से पहले भी मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में कुछ कह दिया था। नाकारा- निकम्मा ऐसी बहुत सारी बातें बोल दी थीं, लेकिन देखो, अशोक गहलोत जी अनुभवी हैं, बुजर्ग हैं, पिता तुल्य हैं। वे कभी कुछ बोले देते हैं तो मैं उसे अदरवाइज नहीं लेता। पायलट सोमवार को टोंक में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

हमारी सरकार रहते हुए हम जोधपुर हारे
पायलट ने कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत जी केंद्रीय मंत्री इसलिए बन गए कि वे जोधपुर से लोकसभा का चुनाव जीत गए। हम सरकार में थे, फिर भी चुनाव हार गए। यह चूक हुई हम लोगों से। उस लोकसभा चुनाव में हम कामयाब होते, उसमें हम जीतते तो वे मंत्री नहीं बन पाते।

पायलट ने कहा कि अब 2024 में लोकसभा चुनाव आएंगे तो जोधपुर में कांग्रेस जीतेगी। सरकार में रहते जो चूक हो गई थी, वह अब नहीं होगी।

पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी :कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने दिए संकेत

दो विधायक कम आते तो नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाते
पायलट ने कहा- जब से सरकार बनी है मैं एक ही बात कह रहा हूं कि सरकार रिपीट हो। 2013 से पहले हमारी सरकार थी, जब परिणाम आए तो हम केवल 21 विधायक पर रह गए थे। एक दो विधायक कम आते तो हमें नेता प्रतिपक्ष की पोस्ट नहीं मिलती। 50 सीट ऐसी हैं जो एससी-एसटी के लिए आरक्षित हैं, उनमें से हमारी केवल दो सीट आईं। पूरी कैबिनेट से केवल 2 मंत्री जीतकर आए थे। उसके बाद हमने काम किया।

पायलट ने कहा- बीजेपी को चुनाव से लेकर हर रणक्षेत्र में हम लोगों ने हराने का काम किया है। उप चुनाव, पंचायत चुनाव, पालिका चुनाव, लोकसभा-विधानसभा उप चुनाव में हमने बीजेपी को ​हराया।

भाजपा को सत्ता से हम ही दूर करेंगे
पायलट ने कहा- सरकार रिपीट कैसे हो, इस पर लगातार सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात कर रहे हैं। मेरे सुझावों पर पार्टी ने काम करना शुरू किया है। विधानसभा चुनाव में सवा साल रहा है, पार्टी और सरकार मिलकर काम करेंगे तो रिपीट करेंगे। मेरा लक्ष्य है कि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता रहे। जब हम सत्ता से बाहर हुए तब किस हालात में थे। उस हालात में जिन लोगों ने पार्टी के लिए सब कुछ किया, उन्हें कैसे भूल सकते हैं। भाजपा को सत्ता से दूर रखने का काम कोई करेगा तो हम ही लोग करेंगे।

राहुल गांधी ने मेरी तारीफ की, कोई परेशान न हो
पायलट ने कहा- कुछ दिन पहले दिल्ली में कार्यक्रम हो रहा था। हमारे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से मेरे धैर्य, मेरे पेशेंस की प्रशंसा कर दी थी। मेरे धैर्य को राहुल गांधी पसंद करते हैं तो उनके स्टेटमेंट से किसी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना चाहिए। मेरे पेशेंस को राहुल गांधी ने ए​प्रिसिएट किया है तो इसके बाद बोलने के लिए कुछ नहीं रह जाता है।

BJP सांसद बोले- सुभाषचंद्र बोस को गांधी ने मरवाया:सफाई में कहा- महात्मा गांधी के कारण PM नहीं बन सके थे बोस