छात्र परिषद अलंकरण समारोह आयोजित:स्टूडेंट्स को क्रैवेट, बैज, सैश और हाउस फ्लैग से किया सम्मानित

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
द पैलेस स्कूल में छात्र परिषद अलंकरण समारोह बुधवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। - Dainik Bhaskar
द पैलेस स्कूल में छात्र परिषद अलंकरण समारोह बुधवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।

द पैलेस स्कूल में छात्र परिषद अलंकरण समारोह बुधवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। अलंकरण समारोह उन महत्वपूर्ण अवसरों में से एक है जब स्कूल नवनियुक्त छात्र परिषद को आशा एवं विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपता है और उनसे उम्मीद करता है कि वे उच्च स्तर की गम्भीरता, विश्वास और कर्तव्यनिष्ठता का पालन करते हुए जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या उर्वशी वर्मन ने की। उन्होंने चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों को क्रैवेट, बैज, सैश और हाउस फ्लैग से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या उर्वशी वर्मन ने की। उन्होंने चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों को क्रैवेट, बैज, सैश और हाउस फ्लैग से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या उर्वशी वर्मन ने की। उन्होंने चुने गए छात्र परिषद के सदस्यों को क्रैवेट, बैज, सैश और हाउस फ्लैग से सम्मानित किया गया। प्राचार्या ने उन्हें बधाई दी और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार होने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने मूल्यों को कायम रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ स्वयं अपने स्कूल और साथियों के प्रति जिम्मेदारी आती है। सदस्यों को यह भी सलाह दी गई कि वे रोल मॉडल बनें और कर्तव्यनिष्ठता से अपनी पहचान बनावें। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।