REET लेवल-2 परीक्षा की तैयारी के लिए आज SST (सामाजिक अध्ययन) की मेजर टेस्ट सीरीज का मॉडल टेस्ट पेपर पब्लिश किया जा रहा है। REET-2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होने वाली है। इस टेस्ट पेपर के बाद आपको एग्जाम के लिए सफर पर निकलना है। इसलिए जल्द पेपर सॉल्व कर परीक्षा यात्रा की तैयारी कीजिए। एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचें और परीक्षा केन्द्र की लोकेशन पहले ही पता कर लें।
दैनिक भास्कर ऐप पर ‘कलाम एकेडमी’ की ओर से अभ्यर्थियों के हित में यह 'MAJOR मॉडल पेपर टेस्ट सीरीज' उपलब्ध करवाई गई है। परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश इस मॉक पेपर में किया गया है। अलग-अलग सब्जेक्ट के एक्सपर्ट ने कैंडिडेट्स की बेहतर तैयारी के लिए एक्जाम पैटर्न पर 150 प्रश्नों की यह सीरीज तैयार की है।
पेपर में इन विषयों के प्रश्न शामिलREET लेवल-2 परीक्षा (कक्षा 6 से 8 तक) SST मेजर मॉडल टेस्ट पेपर में नीचे दिए गए विषयों के सवालों की संख्या बताई जा रही है-
NOTE- लैंग्वेज के तौर पर हिन्दी, इंग्लिश और संस्कृत तीनों भाषा के 30-30 प्रश्न दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने लैंग्वेज-1 और लैंग्वेज-2 में जिन भाषाओं को सलेक्ट किया है। उन्हीं के प्रश्न अटैंड करने हैं।
REET LEVEL-2/SST/MAJOR SERIES MODEL TEST PAPER
रीट लेवल-2/सामाजिक अध्ययन /मेजर सीरीज मॉडल टेस्ट पेपर
ANSWER KEY
रीट लेवल-2/सामाजिक अध्ययन /मेजर सीरीज मॉडल टेस्ट पेपर
Note- दैनिक भास्कर APP पर आप सभी कैंडिडेट्स लगातार जुड़े रहिए। परीक्षा के बाद सबसे सटीक एक्पर्ट ‘ANSWER KEY’ यहां पब्लिश की जाएगी। परीक्षा और रीट कैंडिडेट्स से जुड़ी ख़बर, बोर्ड और सरकार की गाइडलाइंस, अभ्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश, रिजल्ट और रेग्युलर अपडेट्स के साथ ताज़ातरीन जानकारी आपको मिलती रहेंगी।
भास्कर ऐप में राजस्थान समेत भारत के अलग-अलग राज्यों, देश-दुनियाभर की ख़बरें पल-पल में अपडेट होती रहती हैं। यह स्टूडेंट्स के लिए ‘जनरल नॉलेज’ और ‘जनरल स्टडीज’ (GK&GS) डवलपमेंट का बहुत अच्छा माध्यम है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.