एनआईए ने कन्हैयालाल के तालिबानी मर्डर से जुड़े दोनों हत्यारों के विदेशी आंतकी समूह से कनेक्शन की थ्योरी को सिरे से नकार दिया है। एनआईए ने दोनों आरोपियों रियाज और गौस मोहम्मद के आंतकी संगठनों से किसी तरह का संबंध होने की बात को खारिज करते हुए इसे केवल अटकलबाजी करार दिया है।
एनआईए ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि दोनों आरोपियों को दिल्ली नहीं ले जाया जाएगा। उनसे राजस्थान में ही पूछताछ होगी। कल ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कन्हैयालाल मर्डर केस की जांच एनआईए को सौंपने के आदेश दिए थे, जिसके बाद एनआईए ने दो एफआईआर दर्ज की थी।
एनआईए का यह दावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के दावों से ठीक उलट है। मंत्री यादव ने कल ही एक आरोपी गौस मोहम्मद के 45 दिन कराची में ट्रेनिंग लेने और विदेशी आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका का बयान दिया था।
अमेरिका की FBI की तरह पावरफुल NIA:आतंकवाद से जुड़े मामले डील करती है, 93% सक्सेस रेट, इसलिए दी कन्हैयालाल केस की जांच
गहलोत ने कहा- आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित घटना है
सीएम ने कहा- आतंकवाद से संबंधित घटना है, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है। सीएम ने आज और कल बयान देकर उदयपुर की घटना को आतंकी घटना बताते हुए इसके तार अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जुड़े होने का दावा किया। गहलोत ने कहा- रातभर में ही पता लगा लिया अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है। ये घटना मायने हैं, आतंकवाद से संबंधित है।
इससे पहले कल गहलोत ने ट्वीट किया था- प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले हैं।
LIVE कन्हैयालाल की हत्या का विरोध:CM ने की घरवालों से मुलाकात; कहा- हत्यारों को एक महीने में सजा दिलाने की होगी कोशिश
कन्हैयालाल की हत्या प्री-प्लान्ड थी, पूरा घटनाक्रम पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.