VDO (ग्राम विकास अधिकारी) की परीक्षा खत्म हो चुकी है। 27 दिसम्बर 2021 को सुबह 10 से 12 बजे की पहली पारी में फेज-3 एग्जाम हुआ। जिसकी ANSWER KEY दैनिक भास्कर ऐप पर आज पब्लिश की जा रही है। पाठशाला क्लासेज जयपुर के एक्सपर्ट के सहयोग से यह कुंजी तैयार करवाई गई है। कुल 9 पन्नों की ANSWER KEY में प्रश्न पत्र के सभी 100 प्रश्न काले अक्षरों में टाइप हैं। हर प्रश्न के साथ लाल अक्षरों में उसका सही उत्तर दिया गया है। कैंडिडेट सही उत्तर देखकर उनका मिलान अपने प्रश्न पत्र और OMR शीट की स्टूडेंट कॉपी से कर सकते हैं, जिससे स्कोरिंग और कितने सही जवाब दिए हैं, इसका पता किया जा सकता है।
परीक्षा के बाद सही उत्तर जानने की आपकी चिंताओं को समझते हुए दैनिक भास्कर ऐप पर यह ANSWER KEY पब्लिश की जा रही है। इससे पहले परीक्षा की तैयारी के लिए सब्जेक्ट वाइज और मॉक टेस्ट पेपर की मेगा सीरीज भी चलाई गई। हमें उम्मीद है कि कैंडिडेट को सीरीज से हुई तैयारी का पूरा फायदा हुआ होगा।
VDO PRE EXAM QUESTION PAPER-3 ANSWER KEY (27/12/21, Exam Time 10am to 12pm)
नोट- यह ANSWER KEY सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने पूरी सावधानी से तैयार की है। हालांकि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी ANSWER KEY को ही फाइनल माना जाए।
महत्वपूर्ण सूचना: दैनिक भास्कर ऐप पर VDO PRE EXAM QUESTION PAPER-4 की ANSWER KEY भी जल्द पब्लिश की जाएगी। इसलिए इस APP पर लगातार अपडेट रहें।
यह भी पढ़ें :
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.