VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी का प्री- एग्जाम नजदीक है। आप सभी कैंडिडेट्स लम्बे समय से अपनी तैयारी कर रहे हैं। अब स्ट्रेटेजी के साथ एग्जाम क्लियर करने की तैयारियों का वक्त आ गया है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा मॉडल टेस्ट पेपर्स को सॉल्व करने की प्रैक्टिस करनी है। 15 दिनों में इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इसे लेकर दैनिक भास्कर ऐप पर पाठशाला क्लासेस के निदेशक संजय कुमार अपने कुछ खास टिप्स शेयर कर रहे हैं।
15 दिन में प्री-एग्जाम की तैयारी के 15 टिप्स
1. अंतिम समय में ज्यादा से ज्यादा मॉडल पेपर्स की तैयारी करनी चाहिए।
2. पिछली परीक्षाओं में आए सभी प्रश्नों को भी सॉल्व करना है।
3. अब तक जो पढ़ा हुआ है,उसका रिवीजन करने का अब समय है।
4. अब नई पुस्तकें या कुछ नया मैटर पढ़ने से बचना है।
5. सिलेबस को तेजी से कम्पलीट करने पर भी जोर देना है।
6. अब SUMMARY नोट्स बनाकर पॉइंट्स तैयार करें।
7. GK के प्रश्नों को ज़्यादा से ज्यादा रिवाइज करना है।
8. बिना टेंशन लिए अब अंतिम दौर की तैयारी करनी है।
9. फोकस इस बात पर रखना है कि ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन कौन से बन सकते हैं, उनकी तैयारी करें।
10. किसी सब्जेक्ट में जिन-जिन टॉपिक्स की कमजोरी हो, उन्हें बार-बार पढ़कर याद करना है।
11. कम्प्यूटर, गणित और रीजनिंग के प्रश्नों में फॉर्मूला, कमांड, शॉर्ट कट, विधि समझ लें।
12. जो टॉपिक्स अब तक क्लियर नहीं हुए हैं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर उन्हें समझने की कोशिश कीजिए।
13. समय बिल्कुल भी खराब नहीं करना है। सिलेबस को बांटकर सभी सब्जेक्ट्स को समय देकर पढ़ाई करें।
14. आत्मविश्वास में कमी न आने दें।
15. पॉजिटिव विचार और सफल होने की सोच के साथ अपनी परीक्षा की अंतिम तैयारी करें। परीक्षा में असफल होने का डर मन में ना आने दें।
अपने सवाल हमें ऐसे भेजें
VDO भर्ती को लेकर अगर आपके भी कोई सवाल हैं, तो उसे हमें भेजें। आपके कॉमन सवालों को हमारी टीम कलेक्ट करेगी, जिनके जवाब सब्जेक्ट के एक्सपर्ट देंगे। अगले 30 दिन हमारे मोबाइल ऐप से जुड़कर करें परीक्षा की तैयारी। यहां क्लिक कर भेजें अपने सवाल...
यह भी पढ़ें :
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.