• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Vice President Jagdeep Dhankhad, Loksabha Speaker Om Birla And Rajasthan CM Ashok Gehlot Inaugurate AIPOC In Jaipur

उपराष्ट्रपति करेंगे विधानसभा स्पीकर्स सम्मेलन का उद्घाटन:बिरला बोले-विधायिका-कार्यपालिका के बीच टकराव टालने पर होगा मंथन

जयपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मंगलवार शाम को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सम्मेलन के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और एजेंडे को फाइनल किया गया।

राजस्थान विधानसभा में कल से दो दिन का देश भर के विधानसभा और विधान परिषद स्पीकर्स का सम्मेलन होने जा रहा है। 11 साल बाद राजस्थान इस सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। विधानसभा स्पीकर्स के सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10:15 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इसकी अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष जयपुर पहुंच चुके हैं। उद्घाटन सत्र में उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष के साथ सीएम अशोक गहलोत, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के भाषण होंगे।

दो दिन के इस सम्मेलन में देश भर से आए विधान सभा और विधान परिषदों के अध्यक्ष जी-20 से लेकर विधायिका और न्याय पालिका के बीच टकराव रोकने से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मंगलवार शाम को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सम्मेलन के दौरान लिए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।

विधानसभा स्पीकर्स के सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की।
विधानसभा स्पीकर्स के सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर पहुंचने पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की।

विधायिका और कार्यपालिका के टकराव पर होगी बात

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद और विधानसभाओं को और ज्यादा प्रभावी, जवाबदेह बनाने को लेकर सम्मेलन के सत्रों में चर्चा होगी। जनता की समस्याओं का समाधान तब ही हो सकता है जब विधायिका और कार्यपालिका लोगों के प्रति ज्यादा जवाबदेह और पारदर्शिता से काम करें। इस मुद्दे पर अलग से सेशन में मंथन होगा। संविधान ने विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका का कार्य क्षेत्र और अधिकार को अच्छी तरह परिभाषित किया है। यह तीनों अंग संविधान की भावना के हिसाब से सामंजस्य से काम करें यह जरूरी है। सम्मेलन के दौरान एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप से बचते हुए आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर मंथन किया जाएगा।

एक डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे सभी विधानमंडल
बिरला ने कहा कि सम्मेलन के दौरान देश के सभी विधानमंडलों को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के लिए ​विचार-विमर्श होगा। सभी विधानमंडलों के डिजिटल संसद प्लेटफार्म पर आने के बाद देश भर के विधायी निकायों में किए जा रहे इनोवेशन और सूचनाओं की जानकारी तत्काल मिल सकेगी।