जिले में आकाशीय बिजली गिरने का कहर जारी हैं। बुधवार दोपहर को देसूरी के निकट ढेलड़ी गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव देसूरी सीएचसी में रखवाया गया हैं। पुलिस के अनुसार नीपल गांव निवासी 38 वर्षीय नवीन कुमार दमामी पुत्र मदनलाल दमामी ढेलड़ी गांव में शादी समारोह में ढोल बजाने के लिए आया था। शाम करीब चार बजे वह एक खाली भूखण्ड में लघुशंका करने गया। इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा पुलिस को सूचना दी।
जिले में लगातार गिर रही आकाशीय बिजली
1 – 13 जुलाई की रात को तखतगढ़ के गोगरा मार्ग पर बिजली 11 केवी के तार पर गिरी जिससे तार टूटकर नीचे गिर गया था। जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। बुधवार सुबह उधर से गुजर रही शिक्षिका इंदू सैनी उसके चपेट में आते-आते बची।
2 – 13 जुलाई को ही सुमेरपुर के निकट कोरटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कानाराम देवासी की 23 भेड़-बकरियां मर गई।
3 – 12 जुलाई की दोपहर को जिले के नीपल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में चर रही मूलाराम घांची की चार भैंसों की मौत हो गई।
इसलिए गिरती हैं बिजली
हर बार मानसून में बारिश के दौरान बिजली चमकती और गिरती है। यह स्वाभाविक मौसम चक्र है, लेकिन प्रमुख वजह यह है कि जब नम और शुष्क हवा संग बादल टकराते हैं तो बिजली चमकती है और गिरने का खतरा होता है। आसमान में धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल उमड़ते-घुमड़ते हुए जब एक-दूसरे के पास आते हैं तो टकराने (घर्षण) से उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है। इससे दोनों तरह के बादलों के बीच हवा में विद्युत-प्रवाह गतिमान हो जाता है। विद्युत-धारा प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है। जो धरती पर गिरती हैं। इस दौरान उसके रास्ते में जो भी चीज आती हैं उसे जाल देती हैं।
आकाशीय बिजली चमक रही हो तो बचने के लिए यह करें
1- घरों पर तड़ित चालक लगवाएं।
2 – बरसात में आकाशीय बिजली गिर रही है तो घर में लाइट से चलने वाले सारे उपकरण बंद कर दे।
3 – बाइक या कार में हो तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर चला जाना चाहिए।
4 – खुली जगह में हो तो घने पेड़ों की छांव या मकान में शरण ले।
5 - बारिश के दौरान खुले में या बालकनी में मोबाइल पर बात न करें।
6 - तालाब, जलाशय और स्विमिंग पूल से दूरी बनाएं।
7 - बिजली या टेलीफोन के तार से दूर रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.