सादड़ी परशुराम महादेव बगेची झुंपा स्थित माताराणी भटियाणी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की 11वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई। यज्ञ अनुष्ठान संग गम्भारा मन्दिर शिखर पर ध्वजा चढ़ावे की रस्म हुई, दिनभर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से चढ़ावा चढ़ा दर्शन कर परिवार के खुशहाली की प्रार्थना की। भक्तिसंध्या में संतों के सानिध्य में पूर्वमंत्री बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, कांग्रेस नेता खेतसिंह मेड़तिया ने शिरकत की।
परशुराम बगेची मातारानी नवयुवक मंडल, प्रबुद्धजन व मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित एक शाम माजीसा मातारानी भटियाणी सा के नाम भजन संध्या का शुभारंभ तारातरा मठ बाड़मेर संत प्रतापपुरी महाराज, कृष्ण उपासक महेंद्रसिंह राणावत, जसोल माजीसा धाम रावलसा किशनसिंह, देवीदास महाराज घाणेराव, केसूराम महाराज दांता पालनपुर,आशा कंवर सायरा की पावन निश्रा में भजनसंध्या का शुभारम्भ हुआ। जिसमें भजनगायक कलाकार छोटूसिंह रावणा ने एक से बढ़कर एक भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान तारातरा मठ संत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि धर्म सुरक्षित है तो वर्तमान में देश सुरक्षित है। हमें राष्ट्र सुरक्षा प्रति चिंतन रखते हुए सनातन हिन्दू में एकता बनाए रखनी होगी। ऐसे धार्मिक आयोजन को सामाजिक एकता भाईचारा एवं एकजुटता का पर्याय बताया।
कृष्ण उपासक संत महेंद्रसिंह राणावत, संत नारायणगिरी महाराज ने माता पिता व गौमाता के सेवा का संकल्प दिलाया। संतों ने मन्दिर में माजीसा के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। भक्तिसंध्या में पूर्वमंत्री विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत व खेतसिंह मेड़तिया,नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट, नरेश ओझा, भाजपा मंडलाध्यक्ष गोविंन्द मीणा, पार्षद सोहनलाल मीणा, ओमप्रकाश परिहार, भोमाराम देवासी ने शिरकत कर मन्दिर विकास का भरोसा दिलाया।
भक्ति संध्या में भजन गायक कलाकार छोटूसिंह रावणा ने गणपति व गुरु वंदना के बाद जसोल गढ़ सु म्हारी भटियाणी सा पधारो की प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.