सादड़ी में श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में आज वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी ने कहा कि बालिकाएं समाज और राष्ट्र का भविष्य है हमें उन्हें शिक्षा के साथ साथ आगे बढ़ने के अवसर दे।
बावरी ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अभिभावकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संस्था प्रधान विजय सिंह माली व स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष जीवराज लोहार, समाजसेवी शांतिलाल राठौड़, उम्मेद मल गेहलोत, गजा राम जाट,शिवलाल राईका, हीरसिंह राजपुरोहित ,मनीष चौधरी, महेंद्र देवपाल, नैनाराम पचार, छगनलाल भाटी, देवराज मालवीय ने भी विचार व्यक्त किए।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस वार्षिकोत्सव में सर्वप्रथम अतिथियों पार्षद बबीता, खुशबू, भावना शर्मा, नारायण राईका व भामाशाहों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सरस्वती पालीवाल और सुशीला सोनी के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर शैक्षिक सह शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भामाशाहों का भी अभिनंदन किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कन्हैया लाल, महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा ओम प्रकाश माथुर गजेन्द्र सिंह पुरुषोतम समेत समस्त स्टाफ, कई प्रबुद्ध जन व अभिभावक उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.