सादड़ी में चोरों के हौंसले बुंलद, Video:घर के बाहर से मोटरसाइकिल की चोरी, चंदन चोर गिरोह भी सक्रिय

बाली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सादडी में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं। बारली सादडी क्षेत्र से अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। जिनका शनिवार को दूसरे दिन शाम तक भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नही लगा। दूसरी चंदन तस्करों की दस्तक से भी किसान परेशान नजर आ रहे हैं।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आकाश गंगा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार वाल्मिकी ने लिखित रिपोर्ट पुलिस को देकर बताया कि उनके आवास के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर गुरुवार की रात चोरी कर ले गया। इसी रात अम्बेडकर नगर निवासी अंकेश मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा जिनके घर बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई। इस दौरान अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में बाइक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसमे एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आए।

इस दौरान दो युवक दो नए मॉडल की मोटरसाइकिल चुराकर ले गए। जिनका शनिवार को नकबजनी प्रकरण दर्ज होने तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नही था। वहीं पालिका क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में चंदन की बहुतायत है। ऐसे में इन दिनों अज्ञात चंदन तस्करों की सक्रिय दस्तक बनी हुई है। पिछले दिनों भी भादरास सड़क मार्ग पर एक दो खेत पर अज्ञात चंदन तस्कर घुसने की सूचना पर तलाश की, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे। चंदन तस्करों की फिर सक्रिय दस्तक बनी हुई है, जिससे किसान और खेत मालिक में खौफ व्याप्त है।