सादडी देसुरी उपखंड का सिंचाई जलस्त्रोत जूणा मालारी बांध से रबी फसल सिंचाई जल बंटवारा को लेकर शुक्रवार को कमांड किसानों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सिंचाई नहरों के साफ सफाई कराने की किसानों ने मांग की। बैठक में दो पाण सिंचाई के लिए पानी देना तया किया गया। 10 नवम्बर को पहली पाण खोलना जाएगा।
जलसंसाधन विभाग अधिकारी एईएन रोहित चौधरी, बांध संगम अध्यक्ष रणजीतसिंह चंपावत ने किसानों से बकाया सिंचाई कर जमा कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेतों में सुव्यवस्थित क्यारियां बनाकर सिंवाई करें। जल दुरुपयोग करने वाले किसानों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी।
बांध की क्षमता 17.50 फीट
विभाग एईएन चौधरी 17.50 फीट भराव क्षमता वाला बांध ओवरफ्लो है। जिस पर चादर बह रही है। सम्पूर्ण पानी दो पाण सिंचाई दौरान लेना तय किया। जुणा ग्राम माताजी मन्दिर जल उपयोक्ता भवन में जलसंसाधन विभाग एईएन रोहित चौधरी, कनिष्ठ अभियंता मनीषा चौधरी, वरिष्ठ लिपिक गजेन्द्रसिंह, सुमेरसिंह चंपावत,हीराराम, राजाराम, वरदाराम,छत्तरसिंह,सज्जनसिंह सानिध्य में कमांड जुणा मालारी व बिलिया किसानों की बैठक शुरू हुई। बैठक में किसानों ने बुवाई का समय लाभ पंचमी तक होना बताते हुए नहरों के साफ सफाई और मरम्मत की मांग की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.