समस्या:प्रशासन की फोगिंग नहीं, यह तो पुराने वाहनों से निकलने वाला धुआं है

भीनमाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में ऐसा नजारा अब आम बात हो गई है। रोजाना ऐसे पुराने वाहनों से धुंआ निकलता नजर आ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर गौर करें तो वातावरण में घुल रही कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताई गई है।

इसके अलावा कार्बन, सल्फर डाई ऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड भी अधिक मात्रा में निकलने से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव छोड़ रही है। बावजूद इसके प्रशासन प्रदूषण नियंत्रण पर गंभीर नहीं है। शहर में पुराने मॉडल के फोर व्हीलर, लोडिंग वाहन व दोपहिया वाहन समस्या को बढ़ा रहे हैं।