पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भीनमाल के निकटवर्ती जुंजाणी में स्व. भेराराम बिश्नोई की स्मृति में उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर संभाग से 40 टीमों ने भाग लिया, बालाजी क्लब पमाणा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे 21 हजार रुपये और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
वही द्वितीय स्थान पर जंभेश्वर क्लब पमाणा की टीम रही, जिसे 11 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त क्वॉटर फाइनल क्वालीफाई वाली टीमों में प्रेम क्लब भाटीप, जंभेश्वर क्लब कावाखेड़ा, फिजिकल टीम जालोर, शिक्षा विभाग टीम रानीवाड़ा, जंभेश्वर क्लब हापु की ढाणी, एलआर क्लब पुनासा सम्मिलित रही।
इन अतिथियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह ने समापन समारोह में सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल से परस्पर एकता और सद्भाव की भावना पैदा होती है। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन करवाना वाकई सराहनीय है।
शुभारंभ में जिला प्रमुख राजेश कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधान किरण भारतीय, पूर्व प्रधान देराम विश्नोई, श्याम खीचड़, अधिशासी अधिकारी लाभचंद जीनगर, विकास अधिकारी भीनमाल हेमाराम चौधरी, बीसीएमओ डॉ. दिनेश जांभाणी, सहायक लेखाधिकारी रामगोपाल विश्नोई, एसीटीओ भीनमाल ओमप्रकाश मांजू, सरपंच जुंजाणी वरदाराम चौधरी, कागमाला सरपंच महेंद्र सिंह, शिक्षक नेता पूनमचंद विश्नोई, राजूराम सारण समेत कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर का आयोजन, 125 ने दिया रक्त
रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार और सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन के विशेष सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर के दौरान स्व. भेराराम बिश्नोई की धर्मपत्नी रामेश्वरी देवी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में रक्तदाताओं ने विशेष रुचि दिखाते हुए रिकॉर्ड 125 यूनिट रक्तदान किया जिससे जरूरतमंद मरीजों को सुगमतापूर्वक रक्त उपलब्ध हो सकेगा।
आयोजन कमेटी ने प्रत्येक रक्तदाता का प्रशस्ति पत्र के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी, शिविर प्रभारी सुरेश, मोहनी, विरमा देवी सहित कई रक्तदाता उपस्थित थे। वही आयोजन कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव प्रवीण कुमार, राकेश कुमार सारण, उर्मिला, इंदु बाला, सरला, ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अध्यापक चौथा राम विश्नोई, व्याख्याता सुरेश गौदारा, शिक्षक कानाराम सारण, पटवारी हनुमान सारण, रमेश जानी ने रक्तदान किया।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.