राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली को जैतारण उपखंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि उपखंड मुख्यालय के सभी सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिस को हरी झंडी दिखाकर उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई ने रैली को रवाना किया।
इस मौके राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम चंद जैन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतारण के प्रधानाचार्य दुर्गा राम दहिया, जैतारण एस ई बी ई ओ सोहनलाल सोनल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बाबूलाल ढाका, पदमा पवार सहित अनेक शिक्षक गण मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के साथ सरकारी विद्यालयों के स्टाफ कर्मी साथ रहे। विद्यार्थी आमजन को मतदाता के प्रति जागरूक करते हुए नारे लगाते रहे। जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। स्टूडेंट्स के हाथों में तख्तियां लिए हुए मतदाताओं को अपना नाम दर्ज कराने सहित मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए चल रहे थे। रैली का जगह-जगह गणमान्य नागरिकों द्वारा उत्साहवर्धन भी किया गया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतारण की समस्त बालिकाओं ने इस रैली में भाग लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.