जिलेभर के 10 थानों ने कार्यवाही करते हुए 12 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के अनुसार झाब पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी राऊता निवासी अनाराम पुत्र जेरूपाराम जोगी को गिरफ्तार किया।
रामसीन पुलिस ने 15 साल के पुराने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित फरार पालड़ी निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुजाराम देवासी को गिरफ्तार किया। सांचौर पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दुठवा निवासी मोहनसिंह पुत्र गोरधनसिंह पुरोहित को गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नेगरड़ा निवासी मीर खां उर्फ मीर हसन पुत्र युसुफ खां सिंधी मुसलमान को गिरफ्तार किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.