आकाशीय बिजली:राजकीय अस्पताल इलाज किया, घायल लोगो को दी आर्थिक सहायता

हरजी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बें में दो दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुये लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य उमसिह राठौड़ ने 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। गौरतलब है कि हरजी कस्बे के बावरी जाति के परिवार एक कृषि कुएं पर मजदूरी का काम करते हैं। दो दिन पहले उन पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे परिवार के सात जने घायल हो गये थे।

उनका आहोर के राजकीय अस्पताल इलाज किया गया। राठौड़ ने बुधवार काे परिवार की। इस दौरान पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, जिला आयोजना समिति के सदस्य विरेन्द्र जोशी, पंचायत समिति सदस्य मुकेश मेघवाल, युवा कांग्रेस नेता गोपाल देवासी, युवा कार्यकर्ता अचलाराम बावरी व पूर्व उप सरपंच चमनाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...