हाथ में कुल्हाड़ी लेकर राहगीरों को धमकाता रहा बुजुर्ग:लोगों ने घरों के दरवाजे किए बंद, पुलिस ने शराबी बुजुर्ग को किया गिरफ्तार

जालोरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हवा में कुल्हाड़ी लहराता बुजुर्ग (लाल घेरे में कुल्हाड़ी) - Dainik Bhaskar
हवा में कुल्हाड़ी लहराता बुजुर्ग (लाल घेरे में कुल्हाड़ी)

जालोर जिले के नोसरा पुलिस थाना क्षेत्र के वेडिया में एक बुजुर्ग द्वारा कुल्हाड़ी दिखाकर लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल मंगलवार देर शाम एक बुजुर्ग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर 1 घंटे तक दशहत फैलाता रहा। इस दौरान रास्ते पर चलने वाले राहगीरों को भी धारदार कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाता रहा। काफी देर तक दशहत फैलाने के बाद आसपास के लोगों ने नोसरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कुल्हाड़ी लेकर लोगों को धमका रहे वेडिया निवासी अमर सिंह (60) पुत्र सोहन सिंह राजपूत को शांतिभंग में गिरफ्तार किया और थाने ले गई।

रास्ते में कुल्हाड़ी लेकर खड़ा बुजुर्ग।
रास्ते में कुल्हाड़ी लेकर खड़ा बुजुर्ग।

1 घंटे तक हर किसी को धमकाता रहा, लोग घरों में हुए बंद
पुलिस के अनुसार आरोपी शराब के नशे में था। आरोपी गांव के मुख्य रास्ता पर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आ गया। यहां से गुजरने वाले हर किसी को धमकाने लगा। जिसके बाद गांव में दशहत का माहौल बन गया। गांव के लोगो ने अपने घरों के दरवाजे भी बंद कर दिए।