जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के ओटवाला सरहद में अनार से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से अनार सड़क पर बिखरी गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को साइड में करवाया। 1 घंटे की मशक्कत कर अनार को इकट्ठा किया गया। इसके बाद दूसरा ट्रक बुलाकर उसमें अनार भरी गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक में अनार भरकर पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी। जीवाणा मंडी से करीब 30 किलोमीटर दूर ओटवाला सरहद में स्टेट हाईवे पर मोड़ में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही अनार स्टेट हाईवे पर बिखर गई।
जीवाणा से जा रहा था यह ट्रक
बता दें कि बाड़मेर सीमा पर सायला क्षेत्र के जीवाणा में अनार की मंडी है। जीवाणा मंडी में बड़ी मात्रा में अनार आती है। यहां से यह अनार देश के कई हिस्सों के व्यापारी खरीदारी कर लेकर जाते है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.