पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
स्वास्थ्य भवन जालोर में शनिवार को कुष्ठ रोग एवं पल्स पोलियो अभियान के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को स्वास्थ्य भवन जालोर से आमजन को कुष्ठ रोग एवं पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से प्रचार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके चौहान एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमा शंकर भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके चौहान ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति कुष्ठ निवारण दिवस शनिवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2021 चलाया जा रहा हैं। वहीं स्वास्थ्य भवन में कार्यालय स्टाफ द्वारा कुष्ठ रोगी के प्रति भेदभाव न करने की प्रतिज्ञा ली गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि पोलियो दिवस रविवार से पूर्व प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं। विभाग की ओर से यह अभियान 31 जनवरी से शुरू किया जायेगा।
इसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पहले दिन बूथों पर और इसके बाद शेष बचे बच्चों को दो दिन तक घर-घर जाकर ऑरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 31 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक जिला स्तरीय अधिकारी जिले के आवटिंत ब्लॉकों में जाकर निरीक्षण करेंगे और इसके बाद शाम को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमेन्द्र व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भंवरलाल, नारायण सिंह, डीपीएम चरण सिंह, हरफूल घिंटाला, अभिमन्यु सिंह, इमरान बैग, रामकुमार, निरंजन, लखन मीणा, श्रवण कुमार समेत कई जन उपस्थित थे।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.