हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों कड़ाके की सर्दी से पड़ रही है। गुरुवार रात सर्दी ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। माउंट में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। माउंट आबू में पिछले साल 29 जनवरी को न्यूनतम तापमान माइन 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। माउंट आबू में पिछले 6 दिनों से लगातार पारा जमाव बिंदु से नीचे ही दर्ज किया जा रहा है। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने लोगों को ठिठुरा दिया है। अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
शहर का तापमान माइनस में रहने से सुबह लोगों के घरों की छतों पर लगी सोलर प्लेट, घर की छतों, बाग-बगीचों और खुले मैदान में लगे पेड़-पौधों, झाड़ियों के साथ ही घास पर बर्फ जमी नजर आ रही है। नक्की झील में खड़ी नावों की सीट, खुले में खड़ी गाड़ियों की छत पर भी बर्फ की मोटी परत जमी दिखती है। सर्दी इतनी तेज है कि लोग सुबह 9 बजे तक घरों में ही रहते हैं और धूप निकलने के बाद बाहर निकलते हैं। शीतलहर चलने से दोपहर में तेज धूप खिलने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल रही है।
माउंट आबू में लगातार 6 दिन से पारा माइनस में होने से सुबह जगह-जगह बर्फ जमी नजर आ रही है। रविवार को यहां का पारा माइनस 2 डिग्री था। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को पारा माइनस 3 डिग्री पर दर्ज किया गया। वहीं बुधवार और गुरुवार को पारा माइनस 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। माउंट आबू में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का असर सिरोही जिले के मैदानी इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में भी लगातार दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक सिरोही जिले में अगले 1 सप्ताह तक ऐसा ही ठंड का मौसम बना रहेगा और लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। माउंट आबू में करीब 1 सप्ताह तक पारा जमाव बिंदु के आसपास या उससे नीचे बना रहने की संभावना है। देश के उत्तरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और उत्तरी दिशा से आ रही कोल्ड वेव से माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.