प्रदर्शन किया:हनुमान मंदिर के संत राधे बाबा समेत ग्रामवासियों के अनिश्चितकालीन धरना अधिकारियों की समझाइश पर समाप्त हो गया

माउंट आबू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

डीएफओ कार्यालय के समक्ष 5 जुलाई से गोमुख स्थित हनुमान मंदिर के संत राधे बाबा समेत ग्रामवासियों के अनिश्चितकालीन धरना अधिकारियों की समझाइश पर समाप्त हो गया। धरने पर बैठने के पीछे उनकी तीन मांगी थीं, जिसके तहत पाइपलाइन कनेक्शन की एनओसी, जमीन का सीमा ज्ञान एवं कुटिया जलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग। मंगलवार देर शाम उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन गोमुख स्थित हनुमान मंदिर गए एवं संत राधे बाबा से बैठकर काफी देर विस्तृत चर्चा की। एसडीएम सुराणा के आश्वासन के बाद साधु संत एवं संत राधे बाबा ने अपना धरना समाप्त किया। धरना समाप्ति को लेकर उन्हें बताया गया कि जल कनेक्शन की एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन नगर पालिका क्षेत्र तक उन्हें मिल चुका है एवं वन विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है यह आवेदन प्रक्रिया 2 महीने के अंतराल में संपूर्ण कर दी जाएगी। गोमुख मंदिर एवं वन विभाग की भूमि निकट होने से जो सहित सीमा ज्ञान करवाने की बात थी उस उक्त भूमि से संबंधित जोधपुर हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है हाई कोर्ट के निर्णय के बाद यह कार्य भी संयुक्त रूप से सर्वे करवाकर किया जाएगा। एवं कुटिया जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जो कार्रवाई की मांग की गई है उस पर एसडीम सुराणा ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी। भूअभिलेख निरीक्षक कुंज बिहारी झा, पटवारी प्रभु राम, पार्षद मंगल सिंह सहित हिम्मत सिंह, लाल सिंह , रमेश पाटिल , यशपाल सिंह सहित पंजाब व हरियाणा से आए भक्तगण आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...