सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन, बिगड़ी शहर की व्यवस्था:10 दिनों से पेमेंट नहीं होने से रूका काम, चैंबर लीक से बह रहा गंदा पानी

माउंट आबू2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नाले के चेंबर लीक होने से बहता गंदा पानी। - Dainik Bhaskar
नाले के चेंबर लीक होने से बहता गंदा पानी।

माउंट आबू शहर में ढूंढाई रोड पर पिछले एक सप्ताह से नगर पालिका के नाले का चैंबर लीक हो रहा है। लीक होने की वजह से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। जिससे अब आसपास के रहने वाले लोगों और टूरिस्ट को भी परेशानी हो रही है। सही प्रकार से मॉनिटरिंग नहीं होने से सड़कों की व्यवस्था बदहाल हो रही है। चैंबर बाहर होने, लीकेज के कारण, सड़कों की व्यवस्था बदहाल हो रही है। इसी वजह से लगातार हादसे हो रहे है।

नगर आयुक्त रामकिशोर ने बताया कि पिछले करीब 10 दिनों से किसी कारण के चलते सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान की समस्या आ रही है। इस वजह से वह काम नहीं कर रहे है। ढूंढाई पुल ओर गोरा छपरा दोनों जगहों का मौका निरीक्षण करके नगर पालिका के सफाई कार्मिक को लगाकर दोनों चैंबर को पूरा साफ करवा दिया जाएगा।

नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि माउंट आबू टूरिस्ट प्लेस, यहां विकास संबंधित समस्त कार्य की मॉनिटरिंग होनी चाहिए, लेकिन नगर पालिका की ओर से किसी भी तरह की कोई मॉनिटरिंग नहीं है। इस वजह से चेम्बर का काम भी समय पर नही हो रहा है। कई ऐसे कार्य है जिसकी मॉनिटरिंग नहीं होने से व्यवस्था खराब हो रही है।