सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:बाइक- स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर, हादसे में चार घायल

पाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के बाण्डाई गांव के निकट सड़क हादसे में घायल वृद्ध का रोहट हॉस्पिटल में उपचार करते नर्सिंगकर्मी। - Dainik Bhaskar
पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के बाण्डाई गांव के निकट सड़क हादसे में घायल वृद्ध का रोहट हॉस्पिटल में उपचार करते नर्सिंगकर्मी।

बाइक-स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस वाहनों को थाने लेकर आई।

पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के बाण्डाई गांव के निकट सड़क हादसे में घायल युवक का रोहट हॉस्पिटल में उपचार करते नर्सिंगकर्मी।
पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के बाण्डाई गांव के निकट सड़क हादसे में घायल युवक का रोहट हॉस्पिटल में उपचार करते नर्सिंगकर्मी।

रोहट SHO उदय सिंह ने बताया कि हादसा सोमवार शाम करीब सात बजे पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 62 पर बाण्डाई बोर्ड व पुलिया के बीच हुआ। हादसे में बाण्डाई गांव निवासी 55 साल के दुर्गाराम पुत्र कस्तूरराम भील, बाण्डाई श्रवणराम 35 पुत्र शंकरलाल भील, जोधपुर निवासी 22 साल के मुज्जफर पुत्र अब्दुलरहीम साहिद व सैफ घायल हो गए। उपचार के लिए रोहट हॉस्पिटल ले गए। गंभीर घायल 55 साल के दुर्गाराम पुत्र कस्तूरराम भील की मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।

कांग्रेस नेता ने घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल
हादसे के बाद उधर से गुजर रहे कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी, आमीन अली मौके पर रूके और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को एम्बुलेंस में डालकर रोहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया।

(इनपुट : शुभम कंसारा, रोहट)