पड़ोसी की एक साल की बच्ची का किया किडनैप:ट्रेन में रोने पर चुप नहीं करा पाया, शक होने पर पकड़ा गया

पाली5 महीने पहले
पाली के मारवाड़ जंक्शन में आरोपी युवक से कब्जे से एक साल की मासूम को जीआरपी ने छुड़ाया।

झगड़ा होने के बाद पड़ोसी की एक साल की बेटी का किडनैप का मामला सामने आया है। आरोपी उसे ट्रेन से गुजरात ले गया। यात्रियों ने शक होने पर रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। मारवाड़ जंक्शन में GRP ने ट्रेन रूकने पर आरोपी को पकड़ा। मासूम का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया और बाल कल्याण समिति पाली को सौंपा। इधर, गुजरात पुलिस और बालिका के परिजन सूचना पर मिलने पर रवाना हुए।

पाली के मारवाड़ जंक्शन में गुजरात से अपहरण कर लाई गई एक साल की मासूम का मेडिकल जांच करवाने ले जाते जीआरपी के जवान।
पाली के मारवाड़ जंक्शन में गुजरात से अपहरण कर लाई गई एक साल की मासूम का मेडिकल जांच करवाने ले जाते जीआरपी के जवान।

दरअसल, यसंवतपुर-बीकानेर ट्रेन में एक युवक एक साल बच्ची के साथ सफर कर रहा था। बच्ची बार-बार रो रही थी जिसे वह चुप नहीं करवा सका। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने मासूम की मां के बारे में पूछा तो युवक जवाब नहीं दे सका। शक होने पर एक यात्री ने रेलवे कंट्रोल रूम में सूचना दी। जैसे ही ट्रेन मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रूकी, जीआरपी ने युवक को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामसिंह बताया। वह झांसी का रहने वाला है और फिलहाल गुजरात के गांधी नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। आरोपी ने बताया कि उसका पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। इस कारण बच्ची का किडनैप किया। मारवाड़ जीआरपी ने गुजरात में संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। वे बच्ची के परिजनों के साथ पाली के लिए रवाना हुए। आरोपी की बताई बात में कितनी सच्चाई है यह गुजरात पुलिस और मासूम के परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जीआरपी मारवाड़ जंक्शन ने मासूम का स्वास्थ्य परीक्षण करवा उसे बाल कल्याण समिति पाली को सौंपा है। आरोपी मजदूरी करता है।